नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस दौरान मुख्यमंत्री के शॉल पहनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिल्क पर सवाल किया, जिस पर स्थानीय सिल्क का इस्तेमाल होने की बात कही. इसे भी पढ़ें : Rozgar Mela: आप तैयार हैं! दिवाली पर दस लाख नौकरियों का तोहफा देगी ‘मोदी सरकार’

बता दें कि 24 साल बाद हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को बड़े मतों के अंतर से पराजित किया है. खड़गे को जहां 7897 मत मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर महज 1072 मत ही हासिल कर पाए. 416 मतों को खारिज किया गया था.

इसे भी पढ़ें : Statue of Oneness : केदारनाथ की तर्ज पर ओंकारेश्वर में बन रही आदिगुरु शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा…

नए अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस मुख्यालय में हुए मतदान में कांग्रेस की वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित करीब 9500 डेलीगेट ने मतदान किया था. 19 अक्टूबर को मतों की गणना के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया था.

इसे भी पढ़ें : गरुड़ पुराण में किया गया है संजीवनी विद्या का वर्णन, बल और वैभव की प्राप्ति का मार्ग है ये मंत्र…