गोपाल कृष्ण ‘देहाती’. खरसिया. साऊथ बिहार एक्सप्रेस में आज अज्ञात चोरों ने एक व्यवसायी के 70 लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए. पीड़ित ने रायगढ़ जीआरपी थाना में मामला दर्ज करवाया है. मूलतः राजस्थान निवासी राकेश कुमार जैन रायपुर में सोने-चांदी का व्यवसाय करता है. व्यवसायी जैन आज रायपुर से 5 किलो 700 ग्राम सोना लेकर रायगढ़ के लिए निकला था.

साऊथ बिहार एक्सप्रेस में एस-6 के 31 नंबर आरक्षित सीट में बैठकर रायगढ़ जा रहा था. व्यवसायी जैन सोने को रायगढ़ के व्यवसायी से बेचने के लिए निकला था. सफ़र के दौरान ही अज्ञात चोरों ने सोने की सभी जेवरातों से हाथ साफ कर दिया. व्यवसायी को जब इस बात की भनक लगी तो उसके होश फाख्ता हो गए. पीड़ित व्यवसायी राकेश कुमार जैन ने रायगढ़ पहुँचते ही थाने में मामला दर्ज करवाया है.

राकेश कुमार जैन ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि खरसिया स्टेशन के पास जेवरात पार हुआ है. जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामले की त्वरित संज्ञान लेते हुए यात्रियों की सघन तलाशी ली मगर अब तक कुछ सुराग हाथ नहीं लगे हैं. पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुटी हुई है.