ज्ञान खरे. पामगढ़(जांजगीर-चाम्पा). डिप्टी कलेक्टर ऋचा ठाकुर ने अधिवक्ता संघ के सदस्यों को गँवार कहते हुए दफ्तर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. साथ ही डिप्टी कलेक्टर ऋचा ठाकुर ने अधिवक्ता संघ के सदस्यों को बाहर जमीन पर बैठकर इंतजार करने का कहा. जिस जगह अधिवक्ता संघ के सदस्यों को बैठने कहा गया था वहाँ बैठने की भी कोई सुविधा नहीं थी.

सभी अधिवक्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर के बर्ताव से नाराज होकर एक घंटे तक जमीन पर बैठकर ऋचा ठाकुर से मिलने का इंतजार करते रहे. अधिवक्ता संघ के सदस्यों का कहना है कि वे सूचना के अधिकार के तहत जानकारी माँगने सीईओ कार्यालय पहुँचे हुए थे.

बता दें कि डिप्टी कलेक्टर ऋचा ठाकुर पामगढ़ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं. डिप्टी कलेक्टर के इस तरह बुरे बर्ताव से अधिवक्ता संघ उग्र हो गए और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दफ्तर का घेराव कर दिया. साथ ही अधिवक्ताओं ने सीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किये. बाद में पामगढ़ के एसडीएम के समझाईस के बाद मामला शांत हुआ.