स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भुवनेश्वर में खेले जा रहे एफआईएच पुरुष प्रो लीग में निचली रैंकिंग की स्पेन से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम को ज्यादा से ज्यादा मौकों को गोल में बदलकर अच्छे नतीजे हासिल करने होंगे. भारत को रविवार को स्पेन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा जो मौजूदा चरण में उसकी पहली हार है. इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर से मिले मौकों का फायदा उठाने को लेकर फिर चर्चा शुरू हो गई. भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड पर 4-3 से रोमांचक जीत दर्ज की थी. Read More – T20 World Cup 2022 : आज आयरलैंड से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया, जानिए कैसा रहेगा मौसम…
पेनल्टी कॉर्नर से मिले मौके को भुनाने में नाकाम
दुनिया की 5वें नंबर की भारतीय टीम ने 8वीं रैंकिंग की स्पेन के खिलाफ 5 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन टीम एक को ही गोल में बदल पाई जो हरमनप्रीत सिंह ने 27वें मिनट में किया. हरमनप्रीत ने कहा कि हम काफी मौके बना रहे थे. हमें काफी पेनल्टी कॉर्नर भी मिले. हम विभिन्न संयोजन और ‘वैरिएशन’ की कोशिश कर रहे थे. लेकिन कभी कभार ये काम नहीं करते. हमें अगले हफ्ते दो और मैच खेलने हैं, इसलिए उम्मीद करते हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा मौकों को गोल में बदलने की कोशिश करेंगे. Read More – ऐसे लगाएं Eye Liner, आंखों में दिखेगाी गजब की खूबसूरत …
फिनिशिंग में सुधार करने की जरूरत
टीम के लिए एक मैदानी गोल अभिषेक ने 55वें मिनट में किया. भारतीय टीम अब ‘रिवर्स चरण’ के मुकाबलों में 4 नवंबर को न्यूजीलैंड और 6 नवंबर को स्पेन से भिड़ेगी. हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हम पूरे दबदबे से खेलने की कोशिश करते हैं. इसलिए हम ज्यादा मौके बना सकते हैं. हम काफी पास दे पा रहे थे और प्रतिद्वंद्वी के सर्कल में प्रवेश कर रहे थे. लेकिन हम अपनी ‘फिनिशिंग’ में सुधार कर सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक