चेहरे की खूबसूरती में आँखे महत्वपूर्ण रोल निभाती हैं और इसलिए चेहरे के साथ ही आँखों का Perfact Makeup होना बहुत जरूरी है. आँखों के Makeup के लिए कई तरह के Makeup पैलेट आते हैं लेकिन Eye Liner से ही आँखों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.

Eye Liner का एक सही स्ट्रोक न सिर्फ लैश लाइन की खूबसूरती बढ़ा देता है, बल्कि ये आपके सामान्य Makeup रूटीन में ग्लैमर भी जोड़ देता है. Eye Liner लगाने के भी कुछ बेसिक Rule हैं. जिसे अपना करके आप एक बार में Perfact लाइनर लगा सकेंगें और आँखों की खूबसूरती भी काफी बढ़ जाएगी. Read More – T20 World Cup 2022 : आज आयरलैंड से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया, जानिए कैसा रहेगा मौसम…

जब लगाएं पहली बार

Eye Liner पहली बार लगाने पर हाथ स्थिर नहीं रहता, जिस वजह से इसके फैलने का डर रहता है, इसलिए शुरुआत पेंसिल आईलाइनर से करें. Water Proof और स्मजप्रूफ पेंसिल से सबसे पहले Try करें.

लिक्विड आईलाइनर

आजकल स्पॉन्ज टिप Eye Liner से पतली और थिक लाइन बनाई जा सकती है. आँखों को Attractive दिखाना है तो कोल लाइनर को वाटर लाइन पर लगाएं. बड़ी आँखों को ड्रमैटिक और शानदार दिखाने के लिए यह पूरी तरह सटीक है.

लाइनर के बाद मस्कारा

मस्कारा का इस्तेमाल Eye Liner को लगाने के बाद ही करें. इस से आपकी आंखें ज्यादा खूबसूरत लगेंगीं. Eye Liner लगाते समय ध्यान रखें कि आंखे खुली रहे. अगर आप आंख बंद करते हैं तो लाइनर फैल सकता है. Read More – Train Cancelled : रेलवे ने आज 87 ट्रेनों को किया रद्द, कहीं आपकी ट्रेन भी इसमें शामिल तो नहीं, ऐसे करें चेक…

छोटी आंखों के लिए

आंखों के निचले हिस्से और ऊपरी हिस्से पर Eye Liner की दोनों रेखाओं को आपस में जोड़ दें. इससे आंखों को बड़ा दिखाया जा सकता है. वाटर लाइन के किनारे पर कोल का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह आपकी आंखों को छोटा दिखायेगा.

अच्छी कंपनी का लें

वैसे तो सभी Makeup प्रोडक्ट अच्छी कंपनी का ही लेना चाहिए पर Eye Liner खरीदते समय इस बात का और ज्यादा ध्यान दें कि वो अच्छे ब्रांड की हो, क्योंकि ये आपके आंखों पर लगने वाली ही. अच्छी ब्रांड के लाइनर का एक फायदा ये भी है कि ये स्मजप्रूफ, वाटरप्रू और लॉन्गलास्टिंग रहेगी.