लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Baleno और 6 सीटर एसयूवी एक्सएल 6 को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी अवतार में पेश कर दिया है. मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा पर बिकने वालीं ये दोनों ही कारें बेहतर माइलेज और फीचर्स के साथ आ गई हैं. इनकी क्या कीमत होगी और कैसे फीचर्स सीएनजी वर्जन में मिलेंगे. इसकी जानकारी इस खबर में दी जा रही है.
Maruti Baleno S CNG और Maruti XL6 S CNG को कंपनी अपने प्रीमियम ब्रांड नेक्सा के जरिए बेचेगी. कंपनी के मुताबिक, बलेनो और एक्सएल6 के सीएनजी वेरिएंट की उत्पादन प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है और इनकी बिक्री नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी. Read More – T20 World Cup 2022 : आज आयरलैंड से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया, जानिए कैसा रहेगा मौसम…
कीमत की बात करें, तो Baleno S-CNG के Delta वेरिएंट की कीमत 8.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि Zeta वेरिएंट को 9.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में पेश किया गया है. वहीं, XL6 S-CNG को केवल Zeta वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Baleno S-CNG और XL6 S-CNG वेरिएंट दोनों को मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब प्रोग्राम के जरिए मंथली सब्सक्रिप्शन फीस पर क्रमशः 18,403 रुपये और 30,821 रुपये में लिया जा सकता है. Read More – ऐसे लगाएं Eye Liner, आंखों में दिखेगाी गजब की खूबसूरत …
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीएनजी बलेनो एक किलो सीएनजी में 30.61 किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी. इस प्रीमियम हैचबैक में 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट, सीएनजी के लिए खास स्क्रीन और 6 एयरबैग्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। वहीं एक्सएल 6 एक किलो सीएनजी में 26.32 किलोमीटर का एवरेज देगी. इस एसयूवी में 1.5 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट लगी है. एक्सएल6 सीएनजी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, क्रूज कंट्रोल, 4 एयरबैग्स और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट समेत कई खास खूबियां हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक