वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज बड़ा हादसा होने से टल गया. मारुति नगर में मालगाड़ी की चपेट में एक कार आ गई. जिसमें बीजेपी नेता उमेश मिश्रा बैठे हुए थे, उनकी जान बाल-बाल बच गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. यह हादसा लापरवाही भी दिखाता है.

चर्चित IAS अफसर का छलका दर्द: तबादले में नाम नहीं होने पर नियाज खान ने किया ट्वीट, भ्रष्ट समाज से दूर प्रकृति की गोद में जीने की जताई तीव्र इच्छा

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक की है, जहां क्रॉसिंग के दौरान सुबह 9:24 मिनट पर बिरला फैक्ट्री तरफ से मालगाड़ी आ रही थी, तभी जबरन क्रॉस कर रही कार को चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि ट्रेन स्पीड में नहीं थी. इसलिए कार को सिर्फ धक्का ही लगा.

एमपी के अफसरों को सता रही प्रमोशन की चिंता: एडीजी रैंक के अधिकारियों ने CM-HM और प्रमुख सचिव को लिखा पत्र, जानिए क्या हैं मांगें ?

इस कार में बीजेपी नेता उमेश मिश्रा बैठे हुए थे. ट्रेन थोड़ी भी स्पीड में होती, तो कार के परखच्चे उड़ जाते. इस मामले में फैक्ट्री और रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है. पटरी क्रॉसिंग के पास फाटक भी नहीं लगा है और न ही कोई गार्ड था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus