इलाहाबाद। अासाराम बापू, राधे मां, गुरमीत राम रहीम सहित 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट पिछले साल जारी की गई थी. अखाड़ा परिषद ने इन 14 फर्जी बाबाओं को ब्लैकलिस्टेड किया है. ऐसे स्वयंभू संतों को सबक सिखाने के लिए इलाहाबाद स्थित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने एक बैठक लेकर सितंबर 2017 में देश के 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की है.
फर्जी बाबाओं की लिस्ट
- आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी- इनका नाम देश के बड़े संतों में दर्ज था. करोड़ों की संख्या में इनके अनुयायी थे और कई अभी हैं भी. फिर 2013 में शाहजहांपुर की एक लड़की ने आसाराम पर रेप का आरोप लगाया. इसके बाद कई और ऐसे ही मामले आए. तब से वो जोधपुर जेल में बंदी हैं और आज इन्हें छिंदवाड़ा यौन उत्पीड़न केस में दोषी भी करार दे दिया गया है.
2. राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर- इन्होंने कुछ साल पहले खुद ही अपने आपको महंत घोषित कर दिया था. खुद को देवी बताने वाली सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां का विवादों से पुराना नाता है. ये भक्तों की गोद में बैठने तक के पैसे लेती हैं. इन पर खुदकुशी के लिए उकसाने जैसे गंभीर मामले चल रहे हैं. महाराष्ट्र में इनकी काफी फैन फॉलोइंग है.
9. बृहस्पति गिरि- बरेली में अलखनाथ ट्रस्ट है. इसके महंत रहे महंत बालक गिरी की मौत के बाद उनका वारिस तय करने में काफी विवाद हुआ था. बृहस्पति गिरि पर आरोप है कि इन्होंने जालसाजी से इस ट्रस्ट के मंदिरों पर अधिकार हासिल करने की कोशिश की. इनपर अलखनाथ ट्रस्ट के पूर्व महंत धर्म गिरि की हत्या के आरोप लगे हैं.
10. नारायण साईं- बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी तो सुना होगा. एकदम फिट बैठता है इस पर. ये आसाराम का बेटा है. ये भी खुद को महंत घोषित कर चुका है. फिलहाल यौन शोषण और हत्या के आरोप में जेल की हवा खा रहे हैं.
11. रामपाल- हरियाणा के सोनीपत के रामपाल हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर थे. स्वामी रामदेवानंद महाराज के शिष्य बनने के बाद नौकरी छोड़ प्रवचन देना शुरू कर दिया. इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है. 2006 में रामपाल पर हत्या का केस दर्ज हुआ था.
12. ऊं नम: शिवाय बाबा- ऊं नम: शिवाय बाबा को भी अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबा घोषित किया है.
13. खुशी मुनि- खुशी मुनि को भी अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबा घोषित किया है.
14. मलकान गिरि- मलखान गिरी को भी अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबा घोषित किया है.