अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधायकों को दलबदल टूट फूट की खबर को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विधायकों को तोड़ने की शुरुआत और बातें कमलनाथ ने की थी. फिर वो हमसे क्यों उम्मीद करते हैं कि हम इस पर शांत बैठे. कमलनाथ ने जब जब कहा है कि विधायक उनके संपर्क में हैं. तब ही कांग्रेस पार्टी बुरी तरह टूटी है. सबसे पहले ऐसा बोला था तो सरकार ही चली गई थी. इसके बाद उपचुनाव के वक़्त इनकी पूरी पार्टी बैठ गई थी. ऐसा लगता है कमलनाथ और राहुल बाबा कांग्रेस की सुपारी लेकर बैठे हैं.
MP में 7500 आरक्षक पद पर होगी भर्ती
मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में 7500 आरक्षक के पदों पर भर्ती होगी. जिसमें से 6 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है.
एमपी में आज लागू होगा ऐतिहासिक पेसा कानून: जानिए क्या है पेसा एक्ट
कांग्रेस अच्छे काम का कभी नहीं करती समर्थन
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के बयानों पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने नेता प्रतिपक्ष का सांप-बिच्छू वाला बयान सुना. नेता प्रतिपक्ष मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो जिस तरीके के लोगों से घिरे हैं, इसलिए वो ऐसे बयान देते हैं. पेसा हो या प्रेसिडेंट कांग्रेस ने हर चीज़ का विरोध किया है. कांग्रेस भूल चुकी है कि वो जनजातीय वर्ग की वोटों से ही जीती है. एक भी अच्छे काम का समर्थन करते हुए कांग्रेस कभी नज़र नहीं आई. यही कारण है कांग्रेस को पिछले 20 साल में हम से ज़्यादा वोट नहीं मिले. सभाओं को अधिकार मिल रहा है इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है. आज का दिन प्रदेश के लिए गौरव का दिन है.
दिल्ली श्रद्धा मर्डर पर गृहमंत्री का बयान
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए, वो विचलित करने वाला मामला है. इस मामले में क्या राहुल गांधी का प्रियंका गांधी का सोनिया गांधी का खड़गे का बयान या ट्वीट आया है. ऐसे विषयों पर कांग्रेस का कोई भी नहीं बोलता है. इस क्रूरता से उस लड़की की हत्या की है, वो निंदनीय है. ना ही टुकड़े टुकड़े गैंग ना ही अवार्ड वापसी गैंग का कोई बयान आया है. कुछ असहिष्णु लोग थे आज वो इस पर चुप क्यों है ?
दमोह और रायसेन में धर्मांतरण
दमोह और रायसेन में धर्मांतरण के मामलों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो रायसेन और दमोह गए थे. विषय को जांच में लिया गया है. एक-दो दिन में जांच आने पर सारी बातें साफ होंगी. जेजे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों विषय अभी जांच में है एक-दो दिन में जांच में साफ होगा. फ़िलहाल मामलों में जल्दबाज़ी में कुछ भी कहना ग़लत होगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक