वेलिंगटन। भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच 65 रनों से शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक-शून्य से बढ़त बना ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 191 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन बनाकर धराशाई हो गई. मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 51 गेंदों में 111 रनों की नाबाद पारी को खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया था.
न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई स्थित बे ओवर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 191 रन बनाए. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन बनाए. ओपनर ईशान किशन ने 36 रन बनाए और हार्दिक-श्रेयस ने 13-13 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए.
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर फिन एलेन खाता खोले बिना पेवेलियन लौट गए. इसके बाद कॉन्वे और विलियम्सन ने 56 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन सुंदर के कॉन्वे को आउट करने के साथ कीवी खिलाड़ियों का पतन शुरू हो गया. 18.5 ओवर में एडम माइल्स के आउट होने के साथ न्यूजीलैंड 126 रन पर सिमट गई.
कप्तान विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए और कॉन्वे ने 25 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा ग्लेन फिलिप्स (12 रन) और डेरिल मिशेल (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट दीपक हुड्डा ने लिए. मोहम्मद सिराज और युजवेन्द्र चहल को दो-दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और सुंदर को एक-एक विकेट मिला.
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया. टी20 क्रिकेट में भारत के लिए यह उनका दूसरा शतक था. पहला शतक भी उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने एक साल के अंदर दो शतक लगाए हैं. इसके अलावा इस मैच में हैट्रिक लेने वाले टिम साउदी दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने, जिन्होंने टी20 में दो हैट्रिक ली हैं. उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
पढ़िए ताजातरीन खबरें
- पीएफ राशि पर डाकाः निगम कर्मचारी-अधिकारियों की भविष्य निधि राशि में फर्जीवाड़ा, RTI में हुआ खुलासा
- कांग्रेस को शिवसेना का समर्थन : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में शिवसेना ने भी नहीं उतारा प्रत्याशी, CM बघेल को सौंपा समर्थन पत्र
- MP Crime News: आठ साल की आदिवासी बच्ची से सगे फूफा ने किया रेप, वारदात के बाद उतारा मौत के घाट, दरिंदे ने शव जंगल में फेंका
- ताजमहल का 19 से 25 नवंबर तक कीजिए फ्री में दीदार, एंट्री के लिए बस करना होगा ये काम…
- CG NEWS : शराब पीकर सरकारी काम में लापरवाही, धान खरीदी केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर बर्खास्त
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें