बुधवार सुबह तुर्की के एक बड़ी खबर आ रही है. तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. अंकारा से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम से 186 किमी दूर सुबह छह बजकर 28 मिनट पर Earthquake आया है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता छह मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी गहराई में था.
बता दें कि नेशनल सेंटर फॉम सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है. यहां किसी भी तरह की कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं, तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 4:08 बजे आए भूकंप का केंद्र दुजसे से लगभग 14 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. Earthquake ने तुर्की के उत्तर-पश्चिमी दुजसे प्रांत को प्रभावित किया. इस्तांबुल और अंकारा शहरों में झटके महसूस किए गए. Read More – सर्दियों में बुजुर्ग बार-बार जाते हैं Toilet, तो करें ये उपाय, नहीं होगी उनकी नींद खराब …
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस्तांबुल में लोगों ने भूकंप के तुरंत बाद बिजली कटौती की सूचना दी. इससे पहले तुर्की ने दुजसे प्रांत में 1999 में आए भूकंप की 23वीं वर्षगांठ पर देशव्यापी भूकंप अभ्यास आयोजित किया था. इसके ठीक 10 दिन बाद Earthquake आया है. 1999 में आए भूकंप में 710 लोगों की जान गई थी. Read More – Shalabhasan Benifits : शरीर को ऑल राउंड स्ट्रेच और रिलैक्स करे शलभासन, जानिए इस आसन की विधि और इसके फायदे …
इंडोनेशिया में मृतकों को आंकड़ा 268 तक पहुंचा
वहीं, इससे पहले इंडोनेशिया के जावा के मुख्य द्वीप में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 268 तक पहुंच गया है. करीब 1 हजार लोग इसमें घायल भी हुए हैं. बचाव दल Earthquake के झटकों की श्रृंखला के बीच मलबे के नीचे फंसे बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं. 5.6 तीव्रता के भूकंप का केंद्र राजधानी जकार्ता से लगभग 75 किमी (45 मील) दक्षिण-पूर्व में पहाड़ी पश्चिम जावा में सियांजुर शहर के पास था. 13,000 से अधिक लोगों के घरों को भारी नुकसान पहुंचा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक