गोरखपुर. एक महिला मरीज ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि बिना बेहोश किए ही मरीज का ऑपरेशन किया गया. महिला के हाथ-पैर बांधकर डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया. इस बीच मरीज चिल्लाती रही, लेकिन डॉक्टर ने एक न सुनी. दर्द से वह बदहवास हो गई.
माया बाजार की रहने वाली नीलम गुप्ता को पेशाब की नली में 8.6 एमएम की पथरी थी. परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के यूरोलाजिस्ट डॉ. पवन कुमार एसके के पास लेकर आए. नीलम के अनुसार, डॉक्टर ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन की बात कही. इसे बाहर से मंगाने के लिए आठ हजार रुपए भी दिए गए. 21 नवंबर को डॉक्टर ने बेहोश कर ऑपरेशन किया. लेकिन, दर्द से राहत नहीं मिली. दूसरी बार अल्ट्रासाउंड में 8.1 एमएम की पथरी मिली. डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज बुलाया और ऑपरेशन थियेटर में ले गए. आरोप है कि बेड पर हाथ-पैर बांध दिया. विरोध करने पर कहा गया कि यह जांच की प्रक्रिया है. इसके बाद बिना बेहोश किए पेशाब की नली में दूरबीन डालकर पथरी तोड़ने लगे. इसमें बेतहाशा दर्द हुआ.
ऑपरेशन थिएटर से निकलकर पति से इसकी शिकायत की, लेकिन वह घर लेकर चले गए. इस बीच दर्द कम नहीं हुआ. तीसरी बार अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि पथरी नहीं है, लेकिन पेशाब की नली के पास घाव हो गया है. इसकी वजह से दर्द है. मरीज का इलाज अब निजी अस्पताल में चल रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक