नई दिल्ली। व्हाट्सएप जल्द ही नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है. जिसके जरिए अब व्हाट्सएप के यूजर्स जल्दी ही ग्रुप वीडियो कॉल कर सकेंगे. फेसबुक के वार्षिक कॉन्फ्रेंस F8 में इस नए फीचर की जानकारी फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने दी. उन्होंने कहा कि जल्दी ही व्हाट्सएप यूजर्स ग्रुप वीडियो कॉल कर पाएंगे.

वर्तमान में व्हाट्सएप यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉल कर सकते हैं, लेकिन ग्रुप वीडियो कॉल नहीं कर सकते हैं. लेकिन अब नए फीचर के जुड़ने के बाद ग्रुप वीडियो कॉल करना लोगों के लिए आसान हो जाएगा. बता दें कि फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध मैसेजिंग एप है.

फेसबुक की सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में फेसबुक पर डेटिंग फीचर और फेसबुक ब्राउज हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन देने का ऐलान किया गया है. ये नया डेटिंग फीचर एक रियल और लॉन्ग-टाइम रिलेशनशिप को ध्यान में रख कर बनाया जाएगा.