Himachal Pradesh Result Live: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के नतीजे आज आ जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में 68 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझाने में कांग्रेस ने 36 सीटों पर बढ़त बना ली है. ऐसे में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि अभी नतीजे आने बाकी हैं. वहीं बीजेपी 27 सीटों पर आगे चल रही है.

1:10 -DECEMBER

हिमाचल प्रदेश के रुझानों में दिख रहा है कि दोनों पार्टियों के मत प्रतिशत में मामूली अंतर है, फिर भी कांग्रेस आगे निकल गई है. बीजेपी को 43.06 प्रतिशत और कांग्रेस को 43.77 फीसदी वोट मिले हैं.

12:41 -DECEMBER

हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दशकों से कोई सरकार रिपीट नहीं कर सकी है. प्रदेश की जनता अमूमन सरकार बदलने के लिए ही मतदान करती आई है. इस बार भी ये रिवाज बदलता नजर नहीं आ रहा है. हिमाचल में इस बार कांग्रेस की सरकार बन सकती है. कांग्रेस फिलहाल 39, बीजेपी 26 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.


12:17 -DECEMBER
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी पिछड़ गई है. कांग्रेस रुझानों में बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच गई है. बीजेपी 27, कांग्रेस 38 और अन्य उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

11:23 -DECEMBER
हिमाचल प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस ने एक बार पिर बहुमत के आकड़े को पार कर दिया है. कांग्रेस 38, बीजेपी 27 और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

11:16 -DECEMBER
हिमाचल प्रदेश की सेराज सीट पर से सीएम जयराम ठाकुर ने चुनाव लड़ा था. वे यहां 20 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत गए हैं.

10:55 -DECEMBER
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीटे से बीजेपी उम्मीदवार पवन कुमार कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार से 6815 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:49 -DECEMBER
हिमाचल प्रदेश की जोगिंदरनगर सीट से बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार प्रकाश प्रेम कुमार कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र पाल से 6095 मतों से आगे चल रहे हैं.

10:09 -DECEMBER
हिमाचल के शुरुआती रुझान में लगातार कांटे की टक्कर देखा जा रहा है. कांग्रेस 33, बीजेपी 31 औऱ निर्दलीय 4 सीटों पर बढ़त बनाकर चस रहे हैं.

10:06 -DECEMBER
हिमाचल की फतेहपुर सीट से कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया बीजेपी के राकेश पठानिया से 11 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:03 -DECEMBER
बीजेपी 34 तो कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है.

10:00 -DECEMBER
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर शर्मा बीजेपी प्रत्याशी राकेश कुमार से 2754 वोटों से आगे हैं.

09:53 -DECEMBER
हिमाचल की डलहौजी से सीट से बीजेपी उम्मीदवार धविंदर सिंह (Dhavinder Singh) आगे चल रहे हैं. वो कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी से 268 वोटों से आगे हैं.

09:50 -DECEMBER
हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर नतीजों के रुझान आ गए हैं. यहां बीजेपी 32 तो कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है.

09:45 -DECEMBER
हिमाचल की शिमला रूरल सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य पीछे चल रहे हैं. प्रतिद्वंदी उम्मीदवार ने उनको पीछे कर दिया है.

09:41 -DECEMBER 08
हिमाचल चुनाव के रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बहुत की नजदीकी मामला चल रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस 32 सीटों पर तो बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है.

09:37 -DECEMBER 08

हिमाचल की शिमला रूरल सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य पीछे चल रहे हैं. प्रतिद्वंदी उम्मीदवार ने उनको पीछे कर दिया है.

Himachal Pradesh Result Live: 09:02 -DECEMBER 08

सिराज से जयराम ठाकुर आगे चल रहे हैं.

09:13 -DECEMBER 08

पहले राउंड की गिनती खत्म हो गई है. बीजेपी 33 सीटों पर कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है.

09:02 -DECEMBER 08

बीजेपी प्रत्याशी विनोद कुमार मंडी से आगे चल रहे हैं.

09:16 -DECEMBER 08
हिमाचल की लाहौल स्पीति सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम लाल मार्कण्डेय 301 मतों से आगे हैं. वहीं चंबा सदर से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैय्यर 250 वोट से आगे हैं.

09:17 -DECEMBER 08
हिमाचल प्रदेश की कुल्लू विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं. प्रतिद्वंदी को उन्होंने पछाड़ दिया है.

09:18 -DECEMBER 08
हिमाचल प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. कांग्रेस 35 तो BJP 32 सीटों पर आगे है. अन्य उम्मीदवार ने 1 सीट पर बढ़त बनाई हुई है.

09:22 -DECEMBER 08
रुझानों में हिमाचल के शिमला में कांग्रेस उम्मीदवार हरीश जनार्था आगे चल रहे हैं. कांग्रेस ने भी रुझानों में बढ़त बना ली है.

09:25 -DECEMBER 08
हिमाचल के पालमपुर में बीजेपी के त्रिलोक कपूर आगे चल रहे हैं. उन्होंने रुझानों में बढ़त बना ली है.

09:28 -DECEMBER 08
हिमाचल में कांटे की टक्कर चल रही है. CONG को 33 और BJP 33 और सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है.

09:31 -DECEMBER 08
हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब में बीजेपी के उम्मीदवार सुखराम आगे चल रहे हैं. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी पर उन्होंने बढ़त बनाई हुई है.

09:34 -DECEMBER 08
CONG को 34 और BJP 31 और सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के नतीजे आज आ जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में 68 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना के लिए करीब 10 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों सामने आ गए हैं. जहां बीजेपी-कांग्रेस दोनों इस वक्त 33-33 सीटों पर आगे हैं.

बता दें कि, विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ा है. जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज चला आ रहा है. लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने ‘राज नहीं, रिवाज बदलेंगे’, जैसे नारे लगाए. वहीं एग्जिट पोल की बात की जाए तो लगभग सर्वे बीजेपी के पक्ष में नजर आ रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने सर्वे को नकारते हुए बहुमत मिलने का दावा किया है. कांग्रेस का मानना है कि उनकी पार्टी को 40 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. वहीं आम आदमी पार्टी को भी हिमाचल प्रदेश में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

2017 में विधानसभा के नतीजों पर एक नजर

2017 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आया था. यहां BJP को 44 सीटों पर और कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत हास‍िल हुई थी. जबकि एक सीट पर माकपा को जीत मिली थी. गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार गठित करने के लिए 35 सीटों की जरूरत थी और बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गई थी.