MITCHELL MARSH: मिचेल मार्श बैक इंजरी से ठीक हो गए हैं. हालांकि वो सिर्फ बल्लेबाजी करते दिखेंगे. उनका फिट होना लखनऊ की टीम के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है, क्योंकि मार्च शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाने के लिए पहचाने जाते हैं.

MITCHELL MARSH: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गुड न्यूज है. इस टीम ने जिस खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में 3.3 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, वो चोट से रिकवर हो गया और खेलने के लिए तैयार है. हालांकि ये प्लेयर सिर्फ बल्लेबाजी करेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि चोट के चलते यह खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं करेगा. ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैं, जो 18 मार्च तक एलएसजी से जुड़ सकते हैं.

मिचेल मार्श इस सीजन में सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे. चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. गेंदबाजी में उनकी कमी के बावजूद उनकी मौजूदगी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है. मार्श आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वो बैक इंजरी से परेशान थे.

चोट के बाद बैटिंग पर किया फोकस

33 साल मिचेल मार्श बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और श्रीलंकाई वनडे सीरीज के दौरान भी चोट के चलते मैदान से दूर रहे थे. इसी साल फरवरी में उन्होंने बैक स्पेशलिस्ट से सलाह ली और अब वह धीरे-धीरे बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं. डॉक्टरों से मंजूरी मिलने के बाद वह आईपीएल 2025 में बतौर बल्लेबाजी खेलते दिखेंगे.

मिचेल मार्श का आईपीएल में कैसा रहा प्रदर्शन?

मिचेल मार्श ने 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था, हालांकि, चोट के कारण उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली के लिए 4 मैच खेले और सिर्फ 61 रन बनाए ही बनाए थे. अब तक आईपीएल करियर के 42 मैचों में 665 रन किए हैं, उन्होंने गेंद से 37 विकेट भी निकाले हैं.

आईपीएल 2025 के लिए LSG की टीम

ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H