‘बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर, पंथी को भी छाया नहीं फल लागे अति दूर’, इस दोहे के जरिए संत कबीर के आशय को राजस्थान के जैसलमार निवासी राम सिंह बिश्नोई गलत साबित करने में जुटे हुए हैं.

जैसलमेर के रामवीर सिंह पुत्र और पौत्र के साथ मिलकर रेगिस्तान की बंजर जमीन पर खजूर की खेती की बेहतरीन मिसाल पेश कर रहे हैं. राजस्थान में खारा पानी है और जल स्तर बहुत कम है. इसके बाद भी 2000 टीडीएस वाले पानी से उगने वाला खजूर स्वाद में बहुत मीठा हो रहा है. उन्होंने साबित कर दिया है कि खजूर के एक पेड़ से सालाना ₹50,000 कमाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : Hop Shoots Farming : 85 हजार रुपए प्रति किलो बिकती है ये सब्जी, खेती से आप भी बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे…

भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित चक 24 पीडी में राम सिंह ने 16 एकड़ में 11000 खजूर के पेड़ लगाकर रेतीली जमीन को आबाद किया है. उन्होंने एक एकड़ में 70 खजूर के पेड़ लगाए हैं. रामसिंह विश्नोई खजूर की मेडजूल, खलास, बरही और फोनजी किस्मों की खेती कर रहे हैं. 16 एकड़ में खजूर के खेत को देखकर ऐसा लगता है, जैसे यह किसी अरब देश में आ गए हों.

इसे भी पढ़ें : CG में शीतलहर के हालात, मैनपाट में जमे बर्फ : 6-7 डिग्री पहुंचा तापमान, रायपुर में भी 4 डिग्री गिरा पारा, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम…

रामसिंह विश्नोई के बेटे कहते हैं कि अगर अच्छे तरीके से खजूर की खेती की जाए, तो एक पेड़ से 50 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है. खजूर के खेत में ऑफशूट विधि के नए पौधे तैयार किए जा सकते हैं. भारत में प्रतिवर्ष 50,00,00 टन से अधिक खजूर का आयात किया जाता है, इस हिसाब से देश में इसकी खेती की काफी संभावनाएं हैं. इससे किसानों को काफी फायदा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : Messi Retirement News: मेसी का सपना हुआ पूरा, लियोनेल के संन्यास से फैंस को तगड़ा झटका, बोले- ये मेरा आख़िरी वर्ल्ड कप !

खजूर का उत्पादन पेड़ की शाखाओं, टिशू कल्चर या बीज से किया जा सकता है. खजूर की कई किस्में 1000 रुपए किलो से लेकर 1500 रुपए किलो तक उपलब्ध हैं. खजूर के पेड़ में 50 किलो तक खजूर का उत्पादन होता है. राम सिंह की बात करें तो उन्हें 16 एकड़ में 11000 खजूर के पेड़ों से औसतन 40 किलो प्रति पेड़ की उपज मिल रही है. राम सिंह के बेटे कहते हैं कि खजूर उगाने के बाद अगर आप खजूर की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की जिम्मेदारी लेते हैं, तो खजूर की खेती देश में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें –