सरगुजा. कोतवाली क्षेत्र में कपड़े के दो गोदामों में लाखों रुपए के कपड़े व नगदी चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो आरोपी अंबिकापुर शहर के हैं और दो आरोपी उत्तरप्रदेश के हैं. यूपी के दोनों आरोपी किराए के मकान में रहते थे और अनोखे ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

अंबिकापुर शहर में लगातार हो रही चोरियों पर लगाम लगाने पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. इसके बावजूद शातिर चोर अनोखे ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे. अंबिकापुर के रहने वाले आरोपी अकाश उर्फ कालू अग्रवाल और राजेश प्रजापति ने कपड़े दुकान के गोदामों की रेकी करने के बाद उत्तरप्रदेश से आकर किराए में रह रहे निसार और बाबू खान की मदद से गोदाम में चोरी की थी.

ये आरोपी गोदाम के रोशनदान और खिड़की से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी करने के बाद रोशनदान और खिड़की को पहले जैसा बंद कर देते थे, जिससे गोदाम के संचालक को चोरी होने की भनक ना मिल सके. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें –  चीन में कोरोना का कहर : एक दिन में ही 3 करोड़ 70 लाख केस, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 हजार संक्रमित

CG NEWS : अचानक आंगनबाड़ी भवन गिरने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो…

India Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा की दिल्ली में एंट्री, लाल किले पर राहुल गांधी की होगी जनसभा, फिर अगला पड़ाव होगा UP

Post Office News : आसानी से खोलें अकाउंट, जानिए Loan से लेकर Cashback तक का कैसे मिलेगा लाभ…