मनेंद्रगढ़. एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल कुंवारपुर के छपराटोला में तेंदुए ने मासूम बालक को अपना शिकार बनाया है. तेंदुए के हमले से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जनकपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो ने वन मंडल अधिकारी से ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

आपको बता दें कि वन परिक्षेत्र कुंआरपुर के छपराटोला में मासूम बालक पर तेंदुआ ने हमला कर दिया और उसे दबोच कर ले जा रहा था. छपराटोला के ग्रामीणों ने हो हल्ला किया तो तेंदुआ ने बालक को छोड़कर वापस जंगल की ओर भाग गया. घटना में बच्चे के गले में गम्भीर चोटें आई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.वहीं यह इस क्षेत्र में दूसरी घटना है. इसके पहले भी तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो चुकी है. वन विभाग क्षेत्र में लोगों को जंगल न जाने की समझाइश दे रहा है. मुनादी भी कराई गई है कि रात में अपने घर से बाहर न निकले.


जनकपुर अस्पताल में चल रहा मासूम का इलाज
मासूम अपने घर के दरवाजे पर अपनी दादी और बहन, मां के साथ था. मां मोबाइल पर बात करने लगी तभी आदमखोर तेंदुआ अचानक आया और आठ वर्षीय मासूम बालक पर हमला कर दिया. उसकी गर्दन को पकड़ लिया और जंगल की ओर घसीट कर ले जाने लगा. घर के बाहर ऊंची दीवाल होने के कारण तेंदुआ बालक को नहीं ले जा सका. ग्रामीणों के हल्ला होने पर बालक को वही छोड़कर तेंदुआ वहां से भाग गया. घायल मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

विधायक ने गांव में मुनादी कराने के दिए निर्देश
स्थानीय लोग बताते हैं कि आदमखोर तेंदुआ जंगल से सटे इलाकों में लोगों को अपना निवाला बनाने की कोशिश में लगातार हमले की घटना को अंजाम दे रहा है. वन परिक्षेत्र अधिकारी कुंवारपुर राम सागर गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर पहुंचकर घायल के परिजन को सहायता राशि दी. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक गुलाब कमरो के निर्देश पर स्थानीय कांग्रेसी नेता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायल मासूम के इलाज के बारे में डॉक्टरों से चर्चा की. वहीं विधायक कमरो ने डीएफओ को तेंदुआ से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गांव में मुनादी कराने व तेंदुआ से सुरक्षित रहने हर संभव उपाय करने निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें –  चीन में कोरोना का कहर : एक दिन में ही 3 करोड़ 70 लाख केस, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 हजार संक्रमित

CG NEWS : अचानक आंगनबाड़ी भवन गिरने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो…

CG CRIME : कपड़ा गोदामों में चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार, अनोखे ढंग से वारदात को देते थे अंजाम

India Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा की दिल्ली में एंट्री, लाल किले पर राहुल गांधी की होगी जनसभा, फिर अगला पड़ाव होगा UP

Post Office News : आसानी से खोलें अकाउंट, जानिए Loan से लेकर Cashback तक का कैसे मिलेगा लाभ…