धर्मेद्र यादव, निवाड़ी। विंटर वेकेशन (Winter Vacation) शुरू होते ही विश्व प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल ओरछा में पर्यटकों और श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा है। रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक ओरछा पहुंचे, जिसके चलते शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति भी बनी।
रामराजा की नगरी ओरछा में श्रद्धालुओं की चहलकदमी बढ़ गई है। नए साल में रामराजा के दर्शन करने और प्राचीन धरोहरों को निहारने के लिए देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू हो गया। रविवार को 30 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। जिससे शहर के होटल और सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं धरोहरों को देखने के लिए लगने वाले टिकट की रिकॉर्ड बिक्री हुई।
बता दें कि यहां पर भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है। उसको देखने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे है। साथ-साथ ओरछा में मौजूद जहांगीर महल, राजा महल, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मी मंदिर को भी देखने पर्यटक आ रहे है।
2 जनवरी तक जारी रहेगा ये सिलसिला
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां हर सीजन में पर्यटक आते रहते हैं, लेकिन नए साल में भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है। पर्यटकों के आने का सिलसिला 2 जनवरी तक जारी रहेगा है। नए साल में एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक