कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले (Harda) में नहर में एक युवक की लाश (Dead Body) मिली है। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। इधर महिला ने जननी एक्सप्रेस (Janani Express) में एक बालिका को जन्म दिया है। महिला की यह तीसरी डिलीवरी (Delivery) है, और उसके तीनों संतान कन्या ही है।
नहर में मिली युवक की लाश
हरदा जिले के ग्राम गहाल के पास बड़ी नहर में शुक्रवार की सुबह एक युवक की लाश मिली है। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नहर से बाहर निकालने में जुट गई है। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या, इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PM Report) आने के बाद ही पता चल सकेगा।
जननी एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी
शुक्रवार की सुबह प्रसव पीड़ा के चलते ग्राम बेड़ी निवासी एक महिला ने जननी एक्सप्रेस में बेटी को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम बेड़ी निवासी ज्योति पति संतोष रंगीले को तीसरी डिलीवरी होने वाली थी। प्रसव पीड़ा होने के कारण जननी एक्सप्रेस गर्भवती महिला को लेने बेड़ी गांव पहुंची। महिला को अस्पताल (Hospital) ले जाते समय रास्ते में ग्राम देवतालाब के पास महिला ने जननी एक्सप्रेस में बच्ची को जन्म दिया।
गांव की आशा कार्यकर्ता आशा बाई ने बताया कि गर्भवती महिला ज्योति पति संतोष रंगीले उम्र 28 वर्ष को तेज दर्द हो रहा था। उसने रास्ते में ही डिलीवरी करवाई और महिला ने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। महिला के पति संतोष रंगीले ने बताया कि उनकी पहले से दो बेटियां है और अब यह तीसरी बेटी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक