कुमार इंदर, जबलपुर/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब यहां जाति प्रमाण पत्र की शिकायत लेकर पहुंचीं महिलाओं में से एक महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी की कोशिश की। जनसुनवाई हाल में जैसे ही महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डाला तो वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों ने उसके हाथ से केरोसिन की बोतल छीन ली।
दरअसल, झांसी रोड इलाके में रहने वाली मोगिया समाज की एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जाति प्रमाण पत्र की शिकायत लेकर पहुंची थीं। कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई हाल में पहुंची इन महिलाओं ने जाति प्रमाणपत्र न बनाए जाने को लेकर नाराजगी जताई। महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि मोंगिया समाज अनुसूचित जनजाति में आता है। कई बार गुहार लगाने के बाद भी उनका अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। इसी दौरान एक महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया। हालांकि वहां मौजूद महिला सुरक्षा कर्मी ने उससे मिट्टी तेल की बोतल छीन ली।
महिलाओं का कहना है कि मोगिया समाज अनुसूचित जनजाति में आता है, लेकिन प्रशासन ने उनके जाति प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति के बना दिए थे। जब ध्यान दिलाया गया तो अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए गए, लेकिन अब अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनवाने की गुहार अधिकारियों से लेकर नेताओं तक से लगाई। लेकिन किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली। वहीं इस घटनाक्रम पर ADM का कहना है कि इस सबन्ध में क्षेत्र के SDM को निर्देशित कर आगे उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है।
महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
जबलपुर (Jabalpur) में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, रांझी थाना अंतर्गत अधारताल स्टेशन के पास महिला की लाश मिली है। महिला रिछाई में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस का कहना है कि ट्रेन से टकराकर मौत की मौत हुई है। फिलहाल जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक