whatsapp

अश्लील Pen Drive-CD को लेकर पलटे कमलनाथ: बोले- मेरे पास नहीं है पेनड्राइव, पुलिस अधिकारियों ने लैपटॉप में दिखाया था VIDEO

अजय शर्मा, भोपाल। हनीट्रैप की पेनड्राइव और सीडी (CD) को लेकर पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) अपने बयान से पलट गए हैं। बीजेपी नेताओं की अश्लील सीडी होने के दावे पर कमलनाथ ने कहा कि मेरे पास पेनड्राइव नहीं है। पुलिस के अधिकारियों ने मुझे लैपटॉप में वीडियो (VIDEO) दिखाया था।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि 30 सेकेंड का वीडियो देखने के बाद मैंने पुलिस अधिकारियों को जांच करने के लिए कहा था। मैं पेनड्राइव लेकर क्या करता। पेनड्राइव पुलिस के पास है। आजकल कोई भी किसी की सीडी बना लेता है।पीसीसी चीफ ने कहा कि गोविंद सिंह को बीजेपी के लोग या पुलिस ने ही सीडी दी होगी।

गौरतलब है कि हनीट्रैप का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। इस मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) कर रही है, लेकिन SIT पूर्व सीएम कमलनाथ से कथित सीडी-पेन ड्राइव अब तक हासिल नहीं कर सकी है। कोर्ट ने SIT से जानकारी मांगी है।

कमलनाथ ने कहा था- सीडी-पेन ड्राइव उनके पास

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 21 मई 2021 को पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि हनीट्रैप मामले की सीडी और पेन ड्राइव उनके पास है। इसके बाद जांच टीम ने कमलनाथ को नोटिस जारी कर 2 जून 2021 को सीडी और पेन ड्राइव उपलब्ध कराने को कहा था।

सतना में दिया था ये बयान

हाल ही में पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा था कि मैंने भी सीडी देखी है, इसमें सब बीजेपी के लोग हैं। सार्वजनिक न करने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि मैं नहीं चाहता था कि मध्यप्रदेश की बदनामी हो, मैं इस तरह की राजनीति नहीं करता और ना ही किसी के पीछे पड़ता हूं। सीडी की जांच हो रही है। वहीं कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार भी किया था।

पढ़िए संबंधित खबर- MP की राजनीति में भूचाल! BJP के कई नेता-मंत्री-विधायकों और RSS कार्यकर्ताओं के बनाए गए अश्लील VIDEO, नेता प्रतिपक्ष बोले- हमारे पास मौजूद है CD

अश्लील CD कांड: कोर्ट जाने की तैयारी में BJP, कहा- मामला Court में विचाराधीन, फिर कहां से आई सीडी, कमलनाथ-गोविंद छिपा रहे सबूत

MP में अश्लील CD लगाएगी चुनावी नैया पार! नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने नरोत्तम मिश्रा के बाद CM शिवराज से की मुलाकात, क्या है इसके सियासी मायने ?

अश्लील CD कांड: कमलनाथ बोले- मैंने भी देखी सीडी, इसमें BJP के लोग, गृह मंत्री का पलटवार- आपकी मंदिर में बैठने की उम्र, सीडी देखने की नहीं

अश्लील CD ‘कांड’ में प्रज्ञा ठाकुर की एंट्री: बोलीं- जल्द नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के काले कारनामों का करुंगी पर्दाफाश

अश्लील CD ‘कांड’: पार्टी के दबाव में साध्वी ने दिया ऐसा बयान, अगर कोई साक्ष्य है तो प्रस्तुत करें, प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने किया पलटवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Articles

Back to top button