Punjab News: पंजाब. इस दिनों राज्य में कड़कती की ठंड पर रही है. इस बीच पांच प्रवासी मजदूरों की दम घूटने से मौत हो गई. मामला सुनाम कस्बे के पास छलजी गांव से सामने आ रहा है. मामला सोमवार का बताया जा रहा है. ठंड से बचने के लिए सभी मजदूर कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो गए थे. जिससे इन सभी मजदूरों की दम घूटने से मौत हो गई. वहीं एक साथी मजदूर का गंभीर हालत में अपस्ताल में इलाज किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक जब मजदूर काम पर नहीं आए. जिसके बाद इनके काम पर आने के लिए कमरे पर आया गया जहां इन मजदूरों को बेहोशी की हालत में पाया गया. जिसके बाद सभी मजदूरों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पांच मजदूरों के मौत हो गई. जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि, ये सभी मजदूर बिहार राज्य के रहने वाले थे.

 इस मामले में छलजी थाना प्रभारी मनप्रीत सिंह ने मीडिया को बताया कि, सुबह करीब 11 निजी अस्पताल से इन प्रवासी मजदूरों की मौत की सूचना दी गई. जिसके बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटना स्थल पर मौत की सही कारणों का जांच कर रही है. बता दें कि ये सभी मजदूर बिहार राज्य के बेगूसराय के रहने वाले थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मजदूरों ने रविवार को पूरे दिन काम कर अपने कमरे पर आए. जिसके बाद इन्होने खाना खाकर ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई. इस दौरान ठंड से राहत पाकर सभी मजदूर सो गए और अंगीठी रातभर कमरे में जलता रहा. जिससे इसकी दम घूटने से बेहोश हो गए और इससे इनकी मौत हो गई.