लखनऊ. आज राजधानी लखनऊ स्थित BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक इन्द्रा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुई. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत बृजेश पाठक मौजूद रहे. इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कृष्ण और शिष्य के त्रिकोण एवं गंगा, यमुना के द्वार के मध्य में निर्मित उत्तर प्रदेश सतयुग से कलयुग तक परम्पराओं, सांस्कृतिक सम्मेलन और आराध्यों के अवतारों का प्रदेश रहा यह वह प्रदेश है जिसने कौशल राज्य का प्रताप देखा है.
इसे भी पढ़ें- VHP उपाध्यक्ष चंपत राय का बयान, राम मंदिर कोष पर सवाल उठाने वाले कोर्ट जाए
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह वह प्रदेश है जिसने वेद की को समारा है. यह वह प्रदेश ने जिसने भारत की गुलामी को जंजीरों से मुक्त करने के लिए अनगिनत बलिदान किए. यह वह प्रदेश है जो आज वर्तमान में रामराज्य की संकल्पना को लेकर एक बार फिर समर और समझ रहा है. उन्होंने कहा कि भाइयों-बहनों रामराज्य के स्वप्न को अपने मन में संजोने वाले हम सभी इस विशाल कक्ष में हैं.
इसे भी पढ़ें- पत्नी से विवाद होने पर युवक ने किया धर्म परिवर्तन, मुकेश से बना अब्दुल हुसैन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज से लगभग 5 महीने पूर्व मेरे जैसे कार्यकर्ता को आपने इस भूमिका का काम दिया है. पिछले महीने आप सभी के सहयोग के कारण उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कई इतिहास रचे हैं. संसदीय उपचुनाव में हमने विपक्ष से उसका आधार छीना है और उपचुनाव तक विपक्ष को ये बता दिया कि अब दिल्ली उनसे बहुत दूर है.
इसे भी पढ़ें- प्यार में बदली फेसबुक पर हुई दोस्ती; प्रेमी से मिलने के लिए साइकिल से गुजरात निकली युवती, पुलिस ने पकड़ा
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सफलता के हमने असफलता भी देखी है और हम सब जानते हैं कि पराजय का डर अंदर से ही आता नहीं है. बल्कि हमारी यात्रा के हर पड़ाव में सभी को दुगनी शक्ति हर बार दी है. उन्होने कहा कि मुझे इस बात का विश्वास है और हम लोग क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत, हम कर्तव्य के पथ पर जो मिले ये भी सही वो भी सही.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक