न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) में पिता की हत्या करने वाली आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 15 हजार रुपए अर्थदंड (Penalty) से दंडित किया है।

दरिंदगी: खप्पर तोड़कर घर में घुसा आरोपी, सोती हुई महिला को बनाया हवस का शिकार, पहुंचा सलाखों के पीछे

अपर लोक अभियोजक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना 29 अगस्तत 2015 की है। जिले के बग्ला दफाई राजनगर स्थि‍त कालरी क्वाटर में पूजा केवट ने प्रेमी जयंत कुमार जैन के साथ मिलकर पिता बिहारीलाल केवट का गला दबाकर हत्या कर दी थी। साथ ही साक्ष्य छुपाने के लिए झीमर के जंगल में मुक्तिधाम के पास मिट्टी का तेल डालकर शव में आग लगा दी थी। मृतक के कपड़े को जंगल में झाडियों के बीच छिपा दिया था। 31 अगस्त 15 को पूजा ने ही अपने पिता के लापता हो जाने की सूचना थाने दी थी। इसी बीच जंगल में एक अधजली लाश मिली। जिसकी शिनाख्त बिहारीलाल के रूप में हुई। इससे मामला और फंस गया। पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की तो पाया कि बिहारीलाल की हत्या उसकी बेटी ने ही की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। तब पूजा केवट ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता प्रेमी जयंत कुमार जैन से विवाह नहीं होने दे रहे थे, इस लिए दोनों ने मिलकर षडयंत्र पूर्वक बिहारीलाल केवट की हत्या कर दी।

MP: मुस्लिम शख्स ने परिवार समेत इस्लाम छोड़कर अपनाया हिंदू धर्म, हनुमान जी की सेवा करने का लिया संकल्प

पुलिस ने शव की शिनाख्ती के अलावा डीएनए टेस्ट भी कराया। और सारे सबूत जुटाकर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। आज इस मामले की सुनवाई करते हुए कोतमा प्रथम अपर सत्र न्यायधीश स्वीयं प्रकाश दुबे की न्यायालय ने आरोपी पूजा केवट और उसके प्रेमी जयंत कुमार जैन को धारा 302/34 के तहत आजीवन कारावास और 10 हजार-10 हजार रुपए अर्थदंड व 201/34 में 5-5 वर्ष का कारावास और 5 हजार-5 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।

चुनावी साल और हड़ताल: अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा, आज से 5 दिनी तालाबंदी हड़ताल पर वर्कर

10 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

टीकमगढ़ में हत्या के मामले में 10 साल से फरार चल रहे आरोपी को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरज लोधी को उत्तरप्रदेश के मथुरा से अरेस्ट किया गया है। एसपी ने आरोपी पर 5 हजार रुपए इनाम घोषित किया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus