मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में एक मुस्लिम शख्स ने परिवार समेत इस्लाम धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म को अपनाया है। साथ ही हनुमान जी मंदिर पर जाकर सेवा करने का भी संकल्प लिया है। विधि-विधान से उसका धर्म परिवर्तन कराया गया।

MP: हिंदू लड़की के साथ आधी रात को नशा खोरी और अश्लील हरकत करते पकड़ाए मुस्लिम युवक, धारदार चाकू लहराते VIDEO भी आया सामने

दरअसल, अंबाह क्षेत्र के खड़ियार गांव के सलीम खान ने घर वापसी करते हुए हिंदू धर्म को अपनाया है। अब उसका नया नाम बाबा सुखराम दास रखा है। धर्म बदलने के लिए खड़ियार गांव के कोंडर वाले हनुमान जी मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां विधि विधान से सलीम युवक ने हिंदू धर्म को अपनाया। गंगाजल छिड़कर कर उसका शुद्धिकरण किया गया।

MP की सियासतः कांग्रेस कार्यकारिणी में शामिल नामों पर आपत्तिः पूर्व प्रदेश सचिव बोले- कमलनाथ के सलाहकार BJP के एजेंट, आसपास घिरे लोग करते हैं गुमराह

सलीम खान ने बताया कि उनके दिल में इस्लाम को छोड़कर सनातन धर्म अपनाने का ख्याल आया और अपने आध्यात्मिक गुरु महुरी देवस्थान के महंत श्री श्री 1108 रामखिलावन दास महाराज से आज्ञा लेकर उसने हिंदू धर्म स्वीकार किया है। सलीम ने बताया कि वह 7 महीने से मंदिर की सेवा कर रहा है। उन्होंने अपने इस्लामिक परिवार में पत्नी, 4 बच्चे और 6 नातियों सहित मुस्लिम परिवार को त्याग दिया है।

योजना में लापरवाही हुई तो टांग देंगे मंत्री: हरदीप सिंह ने कलेक्टर, CEO और अधिकारियों को दी चेतावनी, बोले- लापरवाह अफसरों को निपटाकर जाऊंगा

सलीम का कहना है कि मुस्लिम समाज में ‘भाई-बहन’ से शादी हो जाती है, लेकिन हिंदू धर्म में ऐसा कुछ नहीं है, इसके साथ ही तीन तलाक भी मुस्लिम समाज में समस्या बनी हुई है। जिससे काफी लोग परेशान हैं। इन सभी बातों को लेकर मुस्लिम धर्म को छोड़कर उसने हिंदू धर्म को अपनाया है।

रामखिलावन दास महाराज ने दी गुरु दीक्षा

श्री श्री 1108 रामखिलावन दास महाराज ने सलीम को गुरु दीक्षा दी। इस दौरान अखंड रामायण पाठ व भंडारे का भी आयोजन करने का संकल्प लिया गया है। इस आयोजन में कई सनातन धर्म के साधु-महात्मा भी उपस्थित रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus