हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 दिन की तालाबदी हड़ताल पर चली गईं हैं। सोमवार को इंदौर के कलेक्टर कार्यालय के बाहर 2000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

दरिंदगी: खप्पर तोड़कर घर में घुसा आरोपी, सोती हुई महिला को बनाया हवस का शिकार, पहुंचा सलाखों के पीछे

दरअसल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अपना मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार से संघर्ष करती नजर आ रही हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही है। इसी के चलते नाराज कार्यकर्ताओं ने सोमवार से पांच दिवसीय तालाबंदी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इंदौर में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना दिया और मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

MP: मुस्लिम शख्स ने परिवार समेत इस्लाम छोड़कर अपनाया हिंदू धर्म, हनुमान जी की सेवा करने का लिया संकल्प

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि 19 सूत्रीय मांगों को लेकर वे सरकार से लंबे समय से गुहार लगा रही थी, लेकिन सरकार ने जब उनकी बात नहीं सुनी तो उन्हें हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। अगर 5 दिन के अंदर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो वो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने को मजबूर हो जाएंगी।

ये है प्रमुख मांग

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका प्रतिमाह मानदेय 10 हजार है, जिसमें उन्हें घर चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लगातार बढ़ती महंगाई के कारण अब वह अपने बच्चों को भी शिक्षित नहीं बना पा रही है, ऐसे में उनका मानदेय बढ़ाया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का यह भी मानना है कि अगर सरकार ने अनकी बात नहीं सुनी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा।

MP: हिंदू लड़की के साथ आधी रात को नशा खोरी और अश्लील हरकत करते पकड़ाए मुस्लिम युवक, धारदार चाकू लहराते VIDEO भी आया सामने

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus