पेन्ड्रा. कोटमी में राहुल गांधी ने ऐलान किया कि 2019 में कांग्रेस की सरकार आएगी और हम पहला काम किसानों का कर्ज माफी करेंगे. राहुल ने कहा छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आने वाली है. जैसे ही हमारी सरकार बनेगी किसान और आदिवसियों की जमीन की लूट बंद हो जाएगी. राहुल गांधी ने कहा कि बिना आदिवासियों की सहमति जमीन नहीं ली जा सकती. पंचायत के बिना सहमति जमीन नहीं ली जा सकती. मोदी सरकार आने के बाद जमीन अधिग्रहण कानून को बदलने की कोशिश की गई. जहाँ बीजेपी की सरकार वहाँ जमीज अधिग्रहण कानून की हत्या की जा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना
राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री नीरव मोदी के घोटाले पर चुप हैं. पूरे देश मे एक साल के लिए मनरेगा चलता उतना ही पैसा नीरव मोदी लेकर देश से भाग गया. किसान आज परेशान है. किसान कह रहा कि हमारा कर्जा माफ कर दीजिए. लेकिन किसान आत्महत्या कर रहा है उनकी सुनी नहीं जा रही. पिछले साल देश के 15 बड़े उद्योगपतियों के ढाई लाख करोड़ का कर्जा माफ किया गया. लेकिक किसान का एक रुपये भी नहीं माफ किया गया. हिंदुस्तान के सभी अमीर लोगों को बिजली दी जा रही है लेकिन किसानों को बिजली नहीं मिल रही है. पीएम मोदी फिर भी चुप रहते हैं. किसान अगर आंदोलन करते है तो उन्हें गोली से मार दी जाती है. पीएम मोदी ने कहा कि 2 करोड़ लोगों को साल में नौकरी देंगे लेकिन हर साल करोड़ों लोग बेरोजगार हो रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मन की बात करते हैं. जबकि हम आपके मन की बात सुनेंगे और वही करेंगे