रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में राऊ-खलघाट फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कार अज्ञात वाहन से टकराकर गड्ढे में जा गिर गई। जिससे कार में सवार शिवा पिता गोविद निवासी महेश्वर की मौके पर मौत हो गई। वहीं सेला पिता ओमप्रकाश उम्र 27 वर्ष, विजय पिता महेश उम्र 25 साल, विक्की सोनी, प्रद्युम्य पिता महेश निवासी महेश्वर घायल हो गए। उनको उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। सभी इन्दौर में एक विवाह कार्यक्रम से शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंदौर चिड़ियाघर से बाघ और घड़ियाल भेजे गए जामनगर: अनुमति नहीं लेने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जताई आपत्ति, Zoo प्रभारी को नोटिस

बाइकों में आमने सामने से हुई जोरदार भिड़ंत

संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा के सिरोंज में भोपाल रोड पर ग्राम पंचायत महू के पास तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजीव श्रीवास्तव डायल हंड्रेड के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को शासकीय अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

MP के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा: शिवराज सरकार ने बढ़ाया 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, अब 38 फीसदी मिलेगा DA

तेज रफ्तार कार पलटी

इमरान खान। खंडवा के तौरनी फाटे के पास मवेशियों को बचाने के चक्कर में एक कार पलट गई। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंपति नागपुर से ओम्कारेश्वर अपने घर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धार्मिक स्थल के पास गाली गलौज करने को लेकर विवाद: मंदिर में घुसकर विशेष समुदाय के युवकों ने पुजारी के साथ की मारपीट, 9 आरोपी गिरफ्तार

बुजुर्ग की हत्या

धर्मेद्र यादव। निवाड़ी जिले के जुग्याऊ गांव में आपसी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक नंद किशोर अहिरवार हाल ही में 302 के मामले में सजा काटकर आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पति की हत्या कर शव को सेफ्टी टैंक में दफनाया: 6 साल बाद कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, इधर दादा की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को आजीवन कारावास

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus