सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मामूली विवाद के बाद विशेष समुदाय के युवकों ने मंदिर में घुसकर पुजारी और उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी, जिससे दोनों घायल हो गए। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं बीजेपी विधायक ने इस मामले को लेकर कहा कि हम किसी धर्म के लिए कुछ नहीं कहते, हमारे धर्म के खिलाफ किसी ने कुछ कहा तो सहन नहीं करेंगे।

चार लोगों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार: बीजेपी नेता ने कल परिवार सहित खा लिया था जहर, बेटों की बीमारी से थे परेशान

मामला रतलाम के सैलाना थाना क्षेत्र के दिवेल गांव का है। बीती रात यहां दो समुदायों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। धार्मिक स्थल पर अपशब्द बोलने और विवाद करते हुए मंदिर में प्रवेश करने की बात को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने मंदिर के पुजारी से मारपीट की। इसके बाद दो समुदायों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।

Accident: बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर, 2 लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल

मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इधर, बुजुर्ग पुजारी और उनके परिवार के साथ हुई मारपीट को लेकर हिंदू संगठनों के लोगों में भारी आक्रोश है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता धामनोद पुलिस चौकी और गांव के आसपास एकत्र हो गए। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके बाद देर रात मारपीट करने वाले 9 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि दिवेल गांव में पास-पास में ही दोनों समुदाय के धार्मिक स्थल हैं। लाउडस्पीकर को लेकर पूर्व में भी छोटे-मोटे विवाद हुए थे। 26 जनवरी की शाम मंदिर के पास अपशब्द बोलने की बात को लेकर समुदाय विशेष के कुछ युवकों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद करते हुए कुछ युवक मंदिर के अंदर प्रवेश कर गए। जहां पुजारी के परिवार सदस्यों के साथ मारपीट की। भगदड़ में उन्हें चोंट लग गई। जिसके बाद विवाद बढ़ने लगा। मंदिर के पुजारी से मारपीट की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता धामनोद चौकी और दिवेल गांव पहुंच गए। स्थिति तनावपूर्ण होने पर रतलाम कलेक्टर और एसपी तत्काल गांव में पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाइश देकर स्थिति नियंत्रण में ली।

दहलाने की साजिश नाकाम ! कार से 13 देसी बम बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

ग्रामीणों ने बताया कि माइक की आवाज कम करने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जूते पहन कर मंदिर में प्रवेश किया और पुजारी व परिवार के लोगों से मारपीट की। इससे हमारी आस्था को चोट पहुंची है। वहीं मंदिर में घुसकर पुजारी के साथ मारपीट किए जाने पर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप ने नाराजी जताई। विधायक ने साफ शब्दों में कहा है कि हम किसी भी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं कहते। अगर किसी ने हमारे धर्म के खिलाफ बात की तो इसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस को घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले में सैलाना पुलिस ने अब तक 8 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus