लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर चुप्पी तोड़ दी है. रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश यादव ने सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा, लेकिन पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य से जातिगत जनगणना के काम को आगे बढ़ाने के लिए कहा है. स्वामी प्रसाद मौर्या को मैंने निर्देश दिए हैं.
इधर, अखिलेश यादव को शनिवार को राजधानी लखनऊ में विरोध का भी सामना करना पड़ा. यहां गोमती नदी के किनारे मां पीतांबरा के मंदिर में चल रहे मां पीतांबरा 108 महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव का हिंदू महासभा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़े- स्वामी प्रसाद मौर्या ने किया ट्वीट, कहा- संतों-महंतों और धर्माचार्यों का अब असली चेहरा सामने आया
अखिलेश यादव ने इसको लेकर बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यहां मां पीतांबरा के यज्ञ में शामिल होने के लिए आया. महायज्ञ में शामिल हुआ, लेकिन BJP के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने मुझे यहां बुलाया उन्हें धमकी मिल रही है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी धर्म की ठेकेदार नहीं हो सकती. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने यहां गुंडे भेजे थे. बीजेपी ने गुंडे इसलिए भेजे थे जिससे मैं कार्यक्रम में न पहुंच पाऊं. अभी भी गुंडे मेरे पीछे घूम रहे हैं. BJP के बिना RSS नहीं, RSS के बिना BJP नहीं है.
इसे भी पढ़े- ओपी राजभर ने सपा को बताया ड्रामा पार्टी, स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर कही ये बात
अखिलेश यादव ने कहा कि किन हम समाजवादी लोग हैं. गुंडों से घबराने वाले नहीं हैं. बीजेपी के लोग दलित को शुद्र मानते हैं. बीजेपी के लोग हम सबको शुद्र मानते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को इस बात की तकलीफ है कि हम गुरु और संतों से आशीर्वाद लेने क्यों जा रहे हैं.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि BJP ने मेरा घर छीना, मेरी NSG कवर हटाई. BJP नहीं चाहती हम धार्मिक स्थलों पर जाएं. उन्होंने कहा कि हम गुरू, संत से मिले तो BJP को तकलीफ होती है. BJP के लोग याद रखें समय बदलता है.
इसे भी पढ़े- कानपुर जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग; किडनी के मरीज की बिगड़ी तबीयत, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक