लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर पूरी तरह रोक लगाने को लेकर नकेल कस दी है. फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं होने जा रही हैं. परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को सख्त निर्देश दिया है. साथ ही हर जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़े- अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बोले ‘स्वामी’, कहा- BJP ने आदिवासियों का हक मारा

सीएम योगी ने नकलविहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए निर्देश जारी किया है. योगी सरकार ने कक्ष निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी. CM के निर्देश पर कक्ष निरीक्षकों के लिए गाइडलाइंस जारी किया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्ष निरीक्षकों के गाइडलाइंस जारी किया है. जारी निर्देश के मुताबिक प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 50% कक्ष निरीक्षक बाहरी रखे जाएंगे. जबकि पुरुष कक्ष निरीक्षक बालिका परीक्षार्थी की तलाशी नहीं लेंगे.

इसे भी पढ़े- ‘BJP ने मेरे पीछे गुंडे भेजें…ध्यान रखें समय बदलता है’, अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाए आरोप

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षाओं के दौरान कक्ष निरीक्षकों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. इनमें कक्ष निरीक्षकों के चयन से लेकर उनके कामों और उत्तरदायित्वों का पूरा लेखा-जोखा दिया गया है. इसके अलावा जिस दिन जिस विषय की परीक्षा हो, उस सत्र में उस विषय के अध्यापक की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में नहीं लगाई जाएगी. साथ ही छात्रों की तरह कक्ष निरीक्षक भी परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर या ऐसे किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग नहीं कर सकेंगे.

इसे भी पढ़े- कानपुर जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग; किडनी के मरीज की बिगड़ी तबीयत, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

ओपी राजभर ने सपा को बताया ड्रामा पार्टी, स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर कही ये बात

योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, 25 से ज्यादा प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर