लखनऊ. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा कार्यालय में अखिलेश यादव से मुलाकात की. काफी देर तक दोनों नेताओं के बीच बैठक चली. बैठक से निकल कर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि BJP ने आरक्षण को खत्म किया. आदिवासियों और दलितों का हक मारा है.

इसे भी पढ़े- ‘BJP ने मेरे पीछे गुंडे भेजें…ध्यान रखें समय बदलता है’, अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाए आरोप

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जल्द सपा नई रणनीति तैयार करेगी. हम जातीय जनगणना की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि इस देश के SC, ST और पिछड़े वर्ग को न्याय दिलाने के लिए पार्टी सबसे पहले जाति आधारित जनगणना की मांग करेगी. इसके लिए हम केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे.

इसे भी पढ़े- स्वामी प्रसाद मौर्या ने किया ट्वीट, कहा- संतों-महंतों और धर्माचार्यों का अब असली चेहरा सामने आया

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव रामचरितमानस पर आपके बयान के साथ खड़े हैं, तो इस पर स्वामी ने कहा कि अखिलेश यादव हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह सही समय पर बयान देंगे.

इसे भी पढ़े- कानपुर जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग; किडनी के मरीज की बिगड़ी तबीयत, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

ओपी राजभर ने सपा को बताया ड्रामा पार्टी, स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर कही ये बात

योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, 25 से ज्यादा प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर