रेणु अग्रवाल, धार/चंकी बाजपेयी, इंदौर. मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों सियासी उबाल आ रहा है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के बीजेपी ज्वाइन करने वाले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajpoot) के बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं का गर्मी में पारा बढ़ गया है. इन सभी के दिमाग सटक गए हैं, तो चाहे जो बेजुबानी बयान दे रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोई ऐसी स्थिति नहीं है. जीतू पटवारी कांग्रेस अध्यक्ष हैं. पीसीसी चीफ के साथ हेलीकॉप्टर में नजर नहीं आने को लेकर बोला कि सबके अपने-अपने दौरे हैं. सब एक साथ घूमेंगे तो कैसे कवर कर पाएंगे. आज मेरा ग्वालियर का दौरा है तो आज में जा रहा हूं.

जो रामजी का नहीं, वो किसी काम का नहीं, यह चुनाव देश के मान-सम्मान का चुनाव है- डॉ. मोहन यादव

प्रधानमंत्री देश की समस्याओं पर बात नहीं करते

उमंग सिंगार ने कहा कि प्रधानमंत्री कुर्सी के हैं कि आम जनता के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मोहब्बत की दुकान पर फर्जी वीडियो बेचने के बयान पर सिंघार ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लोगों की महंगाई की बात नहीं करना चाहते, युवाओं की नौकरी की बात नहीं करना चाहते, प्रधानमंत्री किसानों के समर्थन मूल्य की बात नहीं करना चाहते, प्रधानमंत्री महिलाओं के न्याय की बात नहीं करना चाहते. देश में महिलाओं पर कितने अत्याचार हो रहे हैं इसकी बात नहीं करना चाहते. पेट्रोल डीजल के भाव कम कैसे हो इसकी बात नहीं करना चाहते, भाजपा राज्यों में जो भ्रष्टाचार हो रहा है. नल जल योजनाओं में हजारों करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ, उसकी बात नहीं करना चाहते, देश के प्रधानमंत्री कुर्सी के हैं कि आम जनता के हैं.

गैंगरेप पीड़िता की पहचान उजागर करने का मामला: FIR पर विक्रांत भूरिया ने जारी किया Video, कहा- दोषियों को बचाने के लिए हमें झूठे केस में फंसाया

इंदौर एयरपोर्ट नेता प्रतिपक्ष बोले- अक्षय बम फुस्सी बम निकला

उमंग सिंघार इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां सिंघार ने भाजपा सहित इंदौर में हुए दलबदल पर बयान देते हुए काह कि भाजपा कुछ भी बयान दे रही है मुद्दों से भटक रही है. सोशल मीडिया पर चल रही है. भ्रामक जानकारी कोई कहीं नहीं जा रहा है. अक्षय बम पूरी तरह से फुस्सी बम निकला है.

उमंग सिंघार, सिंधिया नहीं

विधायक रामनिवास रावत को लेकर उन्होंने कहा कि मंत्री पद की चाहत में बीजेपी में गए हैं. भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि संविधान व कानून की धज्जियां उड़ाने की बात कही. इंदौर से लेकर सूरत तक यही हाल कर रखे हैं. दलबदल राजनीति पर उन्होंने कहा कि उमंग सिंघार, उमंग सिंघार है सिंधिया नहीं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H