हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) नगर निगम को सेबी (Sebi )से ग्रीन बॉन्ड (Green bond) जारी करने का अप्रूवल मिला है। पिछले डेढ़ माह से इंदौर नगर निगम को सेबी के अप्रूवल का इंतजार था। इंदौर देश का पहला नगरीय निकाय होगा जो ग्रीन बॉन्ड जारी करेगा। ग्रीन बांड के माध्यम से इन्वेस्ट होने वाले पैसे को 286 करोड से बनने वाले सोलर प्लांट (Solar plant) में लगाएगा।

दरअसल देश में स्वच्छता का लगातार छह बार परचम लहराने वाला इंदौर अब एक और नवाचार करने जा रहा है।इंदौर देश का पहला ऐसा नगरी निकाय होगा जो ग्रीन बांड जारी करेगा। ग्रीन बांड के माध्यम से इन्वेस्ट होने वाले पैसे का इंदौर नगर निगम 286 करोड रुपए की लागत से इंदौर के पास जलूस में बनने वाले सोलर प्लांट में लगाएगा। इससे निगम को फायदा पहुंचेगा और करोड़ों रुपए के बिजली बिल से भी निजात मिलेगी। ऐसे में अब इंदौर शहर से कुछ ही दूर जलूस में सौर ऊर्जा प्लांट के लिए ग्रीन बांड जारी करने के लिए इंदौर नगर निगम को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानि की सेबी से अप्रूवल मिल गया है।

Read More: रतलाम में फिर दो समुदायों के बीच विवाद: मस्जिद के सामने से कलश यात्रा निकालने पर पत्थर लेकर आए विशेष समुदाय के लोग, 4 पर FIR, एक गिर

सेबी से अप्रूवल के लिए पिछले करीब डेढ़ महा से इंतजार था। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया 30 जनवरी को एमआईसी की बैठक में बांड जारी करने की आगे की प्रक्रिया की जाएगी। परिषद की बैठक में ग्रीन बांड बनाने का प्रस्ताव पास हो चुका है। नगर निगम जलूस में 286 करोड रुपए की लागत से सोलर पावर प्लांट तैयार करने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम स्मार्ट सिटी के माध्यम से 3 करोड़ के ग्रीन बॉन्ड जारी कर जनता से पैसे जुटाएगा। नगर निगम देशभर का पहला नगरी निकाय होगा जो किसी प्रोजेक्ट के लिए पहली बार ग्रीन बॉन्ड जारी करेगा। इंदौर नगर निगम के ग्रीन बॉन्ड में इन्वेस्ट करने पर एक साल में 8% से लेकर 8.5% तक ब्याज मिलेगा। 3 करोड रुपए के ग्रीन बांड जारी होंगे।

Read More: पति की हत्या कर शव को सेफ्टी टैंक में दफनाया: 6 साल बाद कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, इधर दादा की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को आजीवन कारावास

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus