शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan)आज अनूपपुर नर्मदा महोत्सव (Narmada Mahotsav) में शामिल होंगे। सीएम आज दोपहर 2 बजे अनूपपुर (Anuppur) पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज वापस भोपाल (Bhopal) पहुंचेंगे
नीलम पार्क में धरना
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज अतिथि विद्वान विरोध प्रदर्शन करेंगे। एमपी के शासकीय कॉलेजो में कार्यरत अतिथि विद्वान् आज राजधानी में नियमितीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेशभर के 500 से ज्यादा कॉलेजों के साढ़े चार हजार अतिथि विद्वान भोपाल में जुटेंगे। अतिथि विद्वान नीलम पार्क में धरना देंगे।
दुनिया देखेगी मध्यप्रदेश बीजेपी के संगठन का ‘दम’ !
मध्यप्रदेश बीजेपी की संगठन की कुशलता तंजानिया का प्रतिनिधिमंडल देखेगा। आज तंजानिया से प्रतिनिधिमंडल आएगा। मध्यप्रदेश बीजेपी से सफलता के टिप्स लेगा। प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश बीजेपी के संगठन के कामकाज के तरीके को सीखेगा। मुख्यमंत्री शिवराज से तंजानिया का डेलिगेशन मुलाकात करेगा। सुबह 11.35 पर सीएम शिवराज के साथ पौधारोपण करेंगे। बीजेपी कार्यालय भी विजिट करेगा डेलिगेशन, पदाधिकारियों से चर्चा होगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सभी से मुलाकात करेंगे। एडमिनिस्ट्रेटिव एकडेमी, ट्राइबल म्यूजियम भी विजिट करेंगे। News 24 mp-cg और लल्लूराम डॉट काम की खास बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सबसे पहले तंजानिया के प्रतिनिधिमंडल के मध्यप्रदेश आने की जानकारी दी थी।
एमपी मौसम अपडेट
एमपी में बारिश के साथ घना कोहरा पड़ने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच और श्योरपुर जिले में हल्की से माध्यम बारिश के आसार है। इसी तरह
सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलो में घना कोहरा छाया रहेगा। ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलो समेत बालाघाट, धार, इंदौर और जिलो में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रही है।
महिलाओं को सरकार देगी हर माह 1 हजार रुपए: MP में शुरू होगी ‘लाडली बहना योजना’, CM शिवराज ने की घोषणा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें