धीरज दुबे. कोरबा. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कोरबा पहुँच चुके हैं. मुख्यमंत्री आज कोरबा जिले को 383 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पाली-तानाखार के गुरसिया गांव पहुँच चुके हैं.

गुरसिया गांव पहुँचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. यहाँ स्वागत सभा के भव्य आयोजन रखा गया है. बता दें कि विकास यात्रा के दूसरे चरण में कोरबा जिले के तीन विधानसभा में मुख्यमंत्री यात्रा करेंगे. साथ ही कोरबा जिले में 2 आम सभा को संबोधित करेंगे.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के विमान लैंड होने के बाद बदली के साथ तेज हवाएं शुरू हो चुकी हैं. बारिश के आसार दिख रहे हैं. मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में देखना होगा कि कहीं इसका असर सभा में ना पड़े.

बता दें कि विगत कल कोरिया के चिरमिरी में लोग बारिश में भीगते हुए डॉ रमन सिंह का संबोधन के लिए इंतजार करते हुए नजर आये थे.