Arpa Festival: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. अरपा महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित साइक्लोथान में आईजी, एसपी, जिले के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. आईजी बद्रीनारायण मीणा ने करीब 45 किलोमीटर तक साइकिल चलाई.
मल्टीपरपज शाला मैदान से दो वर्गों में साइक्लोथन का शुभारंभ किया गया. साइकलोथन के 20 किलोमीटर के रूट में 213 प्रतिभागियों और 50 किलोमीटर के रूट में 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया. 20 किलोमीटर के रूट में पेंड्रा से सेमरा तिराहा, ओवर ब्रिज, गोरखपुर बाईपास रोड से ज्योतिपुर चौक होते हुए वापस पेंड्रा और 50 किलोमीटर के रूट में पेंड्रा से केवंची होते हुए कबीर चबूतरा शामिल रहा.
अरपा महोत्सव में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 10 फरवरी को जिला गठन की तीसरी वर्षगांठ के पूर्व 1 से 9 फरवरी तक ग्राम पंचायत से जिला स्तर पर खेल गतिविधियों के साथ ही मैराथन, सायक्लोथान एवं योगा आयोजित किया जा रहा है. अरपा महोत्सव के उपलक्ष में आज जिला स्तरीय साइक्लोथान का आयोजन किया गया. साइक्लोथान में पंजीकृत 278 प्रतिभागियों के साथ बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बीएन मीणा, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया.
आईजी दो दिनों के जिले के दौरे पर हैं और आज उन्होने साइक्लोथाॅन के आयोजन में शिरकत की और हाईस्कूल पेंड्रा मैदान से अमरकंटक से सटे कबीर चबूतरा तक करीब 45 किलोमीटर साइकिल चलाई. आईजी के साथ जिले के एसपी योगेश पटेल और एएसपी अर्चना झा ने भी साइकिलिंग की. वहीं अरपा महोत्सव के साइक्लोथाॅन के लिए कई प्रदेशों से साइक्लिस्ट भी पहुंचे और अलग-अलग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
देखें VIDEO –
इसे भी पढ़ें – BREAKING: पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज…
Change Nominee in LIC: क्या आप भी बदलना चाहते हैं नॉमिनी, जानिए क्या है आसान प्रोसेस…
google का धांसू Feature ! आपके स्मार्टफोन को जासूसी से बचाएगा ये फीचर, जानिए कैसे करें यूज ?
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक