अजय शर्मा, भोपाल। देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी बेरोजगारी (Unemployment) की स्थिति भयावह होती जा रही है। प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पटवारी के 6755 पदों के लिए 12. 80 लाख युवाओं ने आवेदन किया, जिसमें 1 हजार आवेदक पीएचडी धारी हैं।
दरअसल, करीब पांच साल बाद पटवारी के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भर्ती निकली है। इस बार पीएचडी, एमबीए और बीटेक डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में आवेदन किए हैं। पटवारी बनने 1 हजार पीएचडी धारी और 85 हजार बीटेक डिग्रीधारियों ने आवेदन किया है। वहीं 1 लाख से ज्यादा एमबीए और 2 लाख के लगभग पीजी की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं ने फार्म अप्लाई किया है।
बता दें कि पटवारी के लिए 6755 पदों पर भर्ती हो रही है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यह भर्ती परीक्षा करा रहा है। 15 मार्च से दो पालियों में ऑनलाइन परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक