रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। 18 फरवरी को यहां 121 कन्याओं का विवाह होगा। ये कोई आम विवाह नहीं है। इस कार्यक्रम में लाखों रुपए खर्च होंगे। जोड़ों को महंगे गिफ्ट दिए जाएंगे।

Big Breaking: चलती कार में महिला से गैंग रेप, वारदात को बाद महिला को जंगल में छोड़कर भाग निकले सभी आरोपी

पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने किया निरीक्षण

आज कार्यक्रम स्थल का बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने निरीक्षण किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री शिष्य मण्डल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने तैयारियों की पूरी जानकारी ली। शिष्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही वर-वधु को शादी के वस्त्र दिए और विवाह के कुछ नियम भी समझाए।

महाशिवरात्रि के दिन विवाह

बता दें कि 18 फरवरी शिवरात्रि के पर्व पर बागेश्वर धाम पर 121 वर-वधु एक साथ सात फेरे लेंगे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने वर-वधू पक्ष के परिजनों से कहा कि घराती-बराती नशे के सेवन करके कार्यक्रम में न आएं। और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।

युवक-युवती के मिले शव: घटनास्थल पर मिली सल्फास की गोलियां, चार दिन पहले ही ‘गंवना’ के बाद गांव आई थी युवती

परिजनों को दिए गए आई कार्ड

कार्यक्रम में कोई व्यवधान ना हो, व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए दूल्हा-दुल्हन को पोषाक के साथ-साथ वीआईपी पास, आई कार्ड और मंडप का कार्ड आदि सामग्री दी गई है। कन्या पक्ष और वर पक्ष को बागेश्वर धाम द्वारा एक किट प्रदान की गई है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के सजने-संवरने का साजो सामान है।

अन्नदाता को कलेक्ट्रेट के बाबू ने पीटा: एक महीने से नकल निकलवाने के लिए चक्कर लगा रहा है किसान, इधर रेलवे पुलिस ने की ऑटो ड्राइवर की पिटाई, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus