दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले (Dindori) के जबलपुर-अमरकंटक मार्ग (Jabalpur-Amarkantak Road) पर संत बाबा बसंत गिरी महाराज अचानक से धरने पर बैठ गए। संत बाबा की मांग थी कि जोगी टिकरिया से ग्राम देवरा के बीच मां नर्मदा पथ (Narmada Path) पैदल चलने वाले परिक्रमवासियों के लिए बनाया जाए। भगवाधारी संत बाबा की धरने पर बैठने की जानकारी जैसे ही पुलिस और प्रशासन को लगी तो अफरा तफरी मच गई। वे बाबा को मनाने मौके पर पहुंचे, लेकिन संत बाबा अड़े रहे कि कलेक्टर (Collector) को मौके पर बुलाया जाए।
संत बसंत गिरी महाराज के धरने की जानकारी डिंडोरी के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम (Omkar Markam) को लगी, तो कांग्रेस नेता वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, रमेश राजपाल, रुदेश परस्ते, जावेद इकबाल के साथ मौके पर पहुंचकर संत बाबा की मांगों को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया।
वहीं मौके पर पहुंचे अमरपुर नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेदी (Naib Tehsildar Himmat Singh Bhavedi) संत को मनाने सड़क पर मिन्नते करते रहे है। तो शाहपुर पुलिस (Shahpur Police) ट्रैफिक (Traffic) व्यवस्था में लग गईं। लगभग 2 घंटे तक संत बाबा बसंत गिरी महाराज बीच सड़क पर बैठे रहे, उनके समर्थन में आसपास क्षेत्र के संत भी धरने में शामिल होने पहुंचने लगे।
कलेक्टर के कहने पर बाबा ने छोड़ा धूम्रपान
धरने की सूचना पर डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा (IAS Vikas Mishra) जोगी टिकरिया पुल पहुंचे। बाबा से बात की और जगहें पर जाकर मौके का मुआयना किया। कलेक्टर ने जल्द नर्मदा पथ बनाने का आश्वासन भी दिया। इसी बीच कलेक्टर विकास मिश्रा की नजर संत बाबा के हाथों में रखी बीड़ी पर पड़ी तो कलेक्टर विकास मिश्रा भी संत बाबा से बीड़ी छोड़ने पर अड़ गए।
संत बाबा बसंत गिरी कलेक्टर की जिद के आगे ज्यादा देर नहीं टिक पाए और मौके पर बीड़ी छोड़ने की घोषणा करते हुए बीड़ी का बंडल कलेक्टर के हाथों में देकर जयकारे लगाते हुए धरना छोड़ दिया। कलेक्टर ने कहा कि संत बसंत गिरी का धूम्रपान छोड़ना निश्चित ही युवा समाज के लिए प्रेरणादायक है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक