कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को देश की समस्या, सीबीआई और अदालतों में पड़े मुकदमों को हल करना चाहिए। टिकैत ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में धोखा देकर सरकार बनाई गई। एमपी में लूट की सरकार है। इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस (RSS) पर भी जमकर निशाना साधा है।

राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि किसानों के मुद्दों पर फरवरी और मार्च में बड़ी पंचायतें होने वाली है जिसमें तय किया जाएगा कि किसानों के मुद्दों पर किस तरह के आंदोलन का आगाज करना है। किसान नेता टिकैत ने कहा है कि मध्य प्रदेश में 24 फरवरी को रीवा में भी बड़ी पंचायत होगी, जिसमें प्रदेश में बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

अन्नदाता को कलेक्ट्रेट के बाबू ने पीटा: एक महीने से नकल निकलवाने के लिए चक्कर लगा रहा है किसान, इधर रेलवे पुलिस ने की ऑटो ड्राइवर की पिटाई, देखिए VIDEO

उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में अवैध सरकार चल रही है। एमएसपी गारंटी कानून, जमीनों के अधिग्रहण नहरों के रखरखाव और सिंचाई की व्यवस्था सहित अनेक मुद्दों पर सरकार की नीतियों को जमकर आड़े हाथों लिया। टिकैत ने आरोप लगाया है कि किसानों की खरीदी के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। राकेश टिकैत ने एक बार फिर साफ किया है कि एमएसपी गारंटी कानून से कम कोई समझौता नहीं किया जाएगा। क्योंकि जब तक देश में एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनेगा तब तक किसानों का कोई फायदा नहीं होने वाला है।

उद्योगपति अडानी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में किसानों की जमीनें लेकर जिस तादाद में गोदामों का निर्माण हो रहा है, उससे किसानों का नुकसान होगा। प्रदेश में किसानों से हो रहे जमीनों के अधिग्रहण के मुद्दे पर कहा कि किसानों की जमीनें लूटने का बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। रेट कम दिया जा रहा है ,जबकि सर्किल रेट का 4 गुना दिया जाना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट जब तक लागू नहीं होगी तब तक कोई फायदा नहीं है। लिहाजा किसानों के हितों को देखते हुए बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।

Bageshwar Dham: 18 फरवरी को 121 कन्याओं का सामूहिक विवाह, पं. धीरेंद्र शास्त्री ने तैयारियों का लिया जायजा, वर-वधू को दिए शादी के कपड़े

राकेश टिकैत ने हिंदू धर्मगुरुओं पर कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) पर्चा देकर समस्या का हल बताते है। वे देश की समस्याओं का हल क्यों नहीं बताते। धीरेंद्र शास्त्री सीबीआई और अदालतों में लंबे समय से पड़े मुकदमों को हल क्यों नहीं कर देते है। सरकार सीबीआई और तमाम एजेंसियों के पीछे क्यों खर्च कर रही है। धीरेंद्र शास्त्री को सभी मामले दे दे चुटकी में हल हो जाएंगे।

टिकैत ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के द्वारा नमाज पर दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने योगा पर ही ध्यान दे तो अच्छा है। सरकार इन लोगों पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में बयान दिलवाती है।

RSS पर साधा निशाना

RSS पर निशाना साधते हुए किसान नेता ने कहा कि देश में नागपुर (Nagpur) का कानून चल रहा है। एमपी में लूट की सरकार है, धोखा देकर सरकार बनाई गई है। जो सरकारें बनी हुई सरकार को तोड़ सकती है, वो चुना में क्या नहीं कर सकती। ये तलवार की नोंक पर राज करते है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत को 2 दिन का अल्टीमेटम: ब्राह्मण एकता परिषद ने कहा- अपने बयान को प्रमाणित करें, वरना ब्राह्मण समाज से माफी मांगे, श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक का किया जिक्र

मोहन भागवत पर बोला हमला

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर भी पलटवार किया है। टिकैत ने कहा कि सरकार हिंदू और सिख को लड़वाना चाहती है। सरकार का पहला एजेंडा किसान आंदोलन को तोड़ना है। सरकार छोटे छोटे जातिगत किसान संगठन बनाने की साजिश रच रही है। खाप पंचायतों को तोड़ने की साजिश भी सरकार के एजेंडे का हिस्सा है। आरएसएस शांति की हिमायती नहीं है। लोगों को आपस में लड़वाना चाहती है। बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि जाति भगवान ने नही पंडितों ने बनाई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus