नागपुर। पांच महीने के अंतराल में फिर से मैदान में लौटे रविंद्र जडेजा ने पहले गेंद से फिर बल्ले से धमाल मचाते हुए आस्ट्रेलिया को नाकों चने चबवा दिया. इस उपलब्धि पर उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब तो मिला, लेकिन एक ऐसी गलती कर डाली, जिसकी वजह से आईसीसी ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ एक डीमेरिट पॉइंट भी जड़ दिया. इसे भी पढ़ें : Ind Vs Aus Test Series: भारत ने आस्ट्रेलिया को पारी से किया पराजित, जडेजा के बाद अश्विन ने दिखाया जलवा…
घटना 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर के दौरान हुई थी, जब जडेजा ने अपनी तर्जनी पर क्रीम लगाया. इसकी तस्वीर वायरल होने पर आस्ट्रेलिया मीडिया के साथ-साथ अनेक नामचीन आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने बॉल टेंपरिंग का आरोप जड़ दिया. बवाल मचने पर मैच रैफरी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से बात की. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सफाई दी कि जडेजा ने तर्जनी उंगली में सूजन के कारण क्रीम लगाई थी. ऐसा उन्होंने मैदानी अम्पायरों से बिना पूछे ऐसा किया.
मैच रेफरी ने टीम मैनेजमेंट की बात पर सहमत हुए कि किसी अन्य उद्देश्य से यह क्रीम नहीं लगाई गई थी. इस वजह से जडेजा को बॉल टेम्परिंग जैसे अपराध का दोषी नहीं माना जा सकता. लेकिन आईसीसी प्लेइंग कंडीशन की धारा 41.3 का उल्लंघन उनकी तरफ से हुआ है. जिसकी वजह से 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाने के साथ 1 डीमेरिट अंक दिया जाता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक