वाराणसी. सपा महासचिव वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर है. यहां स्वामी प्रसाद मौर्या को विरोध का सामना करना पड़ा. वाराणसी से सोनभद्र जाते समय उनका लोगों ने विरोध किया. इस दौरान मौर्य की गाड़ी पर स्याही फेंकी गई और काले कपड़े दिखाए गए. मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने लोगों को खदेड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें- झुग्गी झोपड़ी में आग लगने से हुआ बड़ा हादसा, 2 बच्चों की मौत, 4 लोग झुलसे

दरअसल, पूरा मामला वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ का मामला है. जहां हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्या का विरोध किया है. जिसके चलते उनकी गाड़ी पर स्याही और काले झंडे दिखाए. स्वामी प्रसाद वाराणसी से सोनभद्र के लिए रवाना हो रहे थे.

इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने मदनी के बयान का किया समर्थन, कहा- सबसे पहले भगवान बुद्ध का बौद्ध धर्म आया

वहीं दौरे पर वाराणसी पहुंचे स्वामी प्रसाद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं मानस की कुछ चौपाइयों का विरोध करता हूं पूरी मानस का विरोध नहीं. उन्होंने कहा कि मैं हिन्दू हूं मेरे सभी सर्टिफ़िकेट में हिन्दू है.

इसे भी पढ़ें- सामाजिक कुरीतियों की वजह से जब नहीं मिला बुजुर्ग महिला के शव को कांधा तब मिसाल बनी वर्दी, पूरे रीति-रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार…