भोपाल/छतरपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ आज बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने पहुंचे. बालाजी सरकार के दरबार में कमलनाथ ने मत्था टेका और हनुमान जी की आरती कर मंगल कामना की. पं. धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात की. हिंदू राष्ट्र बनाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि जो भारत का संविधान है, वह संविधान भारत में रहेगा. अब कमलनाथ के बागेश्वर धाम जाने पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है.
भारत का संविधान भारत में रहेगा- कमलनाथ
पं. धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के बाद कमलनाथ ने कहा कि भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान बनाया था. जो संविधान भारत का है. वही संविधान भारत का रहेगा. 13 फरवरी से 19 फरवरी तक धार्मिक महाकुंभ चल रहा है. जिसमें पहले दिन कमलनाथ पहुंचे. उन्होंने बालाजी के दरबार में मत्था टेकते हुए हनुमान जी महाराज से आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की.
गोविंद सिंह ने अभद्र भाषा का उपयोग किया, क्या कमलनाथ माफी मांगेंगे– वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश वीडी शर्मा ने कहा कि बागेश्वर धाम पहुंचने पर कमलनाथ जी का स्वागत है. कांग्रेस की दोगली नीति है, उसका जवाब देश की जनता चाहती है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बागेश्वर धाम पर आक्रमण किया. गोविंद सिंह ने अभद्र भाषा का उपयोग किया, क्या उसके लिए कमलनाथ माफी मांगेंगे. मध्यप्रदेश की जनता आप से सवाल पूछ रही है. कमलनाथ उनके नेताओं के दिए बयान पर बागेश्वर धाम से क्या माफी मांगेंगे.
कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों पर जाने की फ्रेंचाइजी बीजेपी के पास नहीं है. कमलनाथ ने तो एमपी का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया, लेकिन उसका प्रचार राजनीति के लिए नहीं किया. देश का हर समझदार आदमी यही कहेगा कि देश संविधान से चलना चाहिए. बीजेपी को जब न्यायपालिका को डराना होता है, तो वो संविधान की बात करते है और बाद में कुछ लोगों को आगे करके धर्म और हिंदुत्व की बात करने लगते है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक