हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में हो रहे जी-20 की बैठक का आज दूसरा दिन है. इस दौरान बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि भारत विश्व में दूध के उत्पादन में नंबर वन है. सब्जी और फल के उत्पादन में विश्व में नंबर दो पर है और अन्न के उत्पादन में विश्व में तीसरे नंबर पर है. ड्रोन टेक्नोलॉजी से रक्षकों को बड़ी सहूलियत हो गई है. एक स्मार्ट स्टडी जी की आवश्यकता है, जो सभी को सर्व कर पाए. उन्होंने कहा कि जी-20 की बैठक मध्यप्रदेश में होना भी गर्व की बात है.
प्रदेश 5 बड़े दूध उत्पादकों में से एक
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पहले मध्य प्रदेश में 165 लाख टन दूध का उत्पादन होता था. उसी मध्य प्रदेश में आज करीब 619 लाख टन का उत्पादन हो रहा है. मतलब 400 गुना की बढ़ोतरी मध्यप्रदेश में आज हुई है. मध्य प्रदेश आज राष्ट्रपटल पर सबसे ज्यादा उत्पादन का प्रदेश बन गया है. सोया, दाल, लेहासून के क्षेत्र में आज मध्यप्रदेश उभर चुका है और राष्ट्र में सबसे 5 बड़े दूध उत्पादक राज्यों में एक है.
265 मिलियन टन से 315 मिलियन टन का सफर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूरे विश्व में अनाज के उत्पादन के क्षेत्र में पिछले 8 वर्षों में हम लोग 265 मिलियन टन से करीब 315 मिलियन टन तक पहुंच चुके हैं. हमारी सोच और विचारधारा है. कृषि को बजट में भी प्रोत्साहन देने के लिए एक नए बढ़ोतरी की गई है. 3एस स्ट्रीटीजी हमें अपनाना होगा, जो स्मार्ट हो एक ऐसी स्ट्रीटीजी जो सभी को सर्व कर पाए. स्मार्ट के क्षेत्र में ड्रोन की टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल कर कृषकों के लिए जहां एक तरफ सहूलियत हो गई है. स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त हो रही है वहीं दूसरी तरफ उत्पादन भी बढ़ोतरी हो सकती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक