आपका कोई भी सामान चोरी हो जाए तो… सोचकर ही हालत पतली हो जाती है. अब सोचिए कि 45 लाख की कार चोरी हो गई तो क्या होगा? हालांकि डरने वाली बात नहीं है. आज हम ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत महज 3490 रुपए है, लेकिन इसकी मदद से अमेरिकी कपल को उनकी 45 लाख की कार वापस मिल गई.
अमूमन ऐसे किस्से सामने आते हैं कि कार चोरी हो गई, लेकिन वापस नहीं मिली. ऐसी स्थिति में आप भी इस डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो चोरी हुई कार के बारे में पता लगाना काफी आसान हो जाएगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं Apple AirTag की, जिसका इस्तेमाल चीजों को ट्रैक करने के लिए किया जाता है.
अमेरिकी में घटी घटना के बारे में आपको बता दें कि एक कपल रात में सो रहा था. तभी किसी ने उनकी कार टोयोटा कैमरी चुरा ली. कार में एप्पल एयरटैग लगा था. इसकी मदद से कार की लोकेशन की नोटिफिकेशन मिलती रही. दरवाजे की घंटी पर लगे कैमरे ने चोरी की पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया. फुटेज से पता चला कि चोरों ने उनकी कार चोरी करने से पहले पास में खड़ी एक दूसरी कार को चोरी करने का प्रयास किया था.
कपल ने पुलिस को खबर दी. इसके बाद जब पुलिस आई तो एयरटैग की मदद से लोकेशन का पता चल गया और ढाई घंटे में ही कार वापस मिल गई. कपल ने बताया कि उन्हें चोरी हुई कार की लोकेशन मिल रही थी, और वे इसे जूम कर सकते थे. यह भी देख सकते थे कि कार किस जगह पर पार्क हुई है.
बता दें कि एप्पल एयरटैग एक छोटी और गोल ट्रैकिंग डिवाइस है, जिससे चाबी, बैग, और गाड़ियों पर लगाया जाता है. ये चोरी या खोई हुई चीजों की लोकेशन पता करने के लिए एप्पल के फाइंड माई नेटवर्क का इस्तेमाल करता है. सामान की लोकेशन पता लगाने के लिए ब्लूटूथ और क्राउडसोर्स डेटा यूज किया जाता है.
इसे भी पढ़ें – CG में ऑनलाइन ठगी : फेसबुक के जरिए युवक से की दोस्ती, फिर प्रेमजाल में फंसाकर साढ़े 17 लाख की ठगी
KTU के कुलपति को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक