अमित पांडे, सीधी। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने वाले हैं। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने एक बड़ा दांव खेला है। सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर करोड़ों की सौगात दे रहे हैं। वहीं सीएम शुक्रवार को सीधी जिले के लहिया क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे। इस दौरान लगभग 358 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर कई योजनाओं की शुरुआत की गई।

पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार को ललकारा: गौरीशंकर बिसेन ने कहा- पुरानी पेंशन की लड़ाई जारी रखूंगा, भले ही पार्टी से निकाल दें या पद से हटा दें

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही घोषणा की कि चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी के आग्रह पर रामपुर नैकिन अस्पताल में 100 बेड की अस्पताल बनकर तैयार होगा। जिसके लिए उन्होंने अब आदेश जारी कर दिए हैं। कुछ दिनों बाद इसे अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशासन की टीम काम करेगी।

पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में हाल बेहाल: श्रद्धालुओं को हुई अव्यवस्थाओं पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर-एसपी से मांगा जवाब

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से बड़ी घोषणा की है। सीएम ने लाडली बहना सेना गांव-गांव में तैयार करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हम लाडली बहना योजना की शुरुआत कर रहे हैं, और साथ में ही हम ग्राम पंचायत के स्व सहायता समूह की बहनों के माध्यम से लाडली बहना सेना का निर्माण करेंगे जो गांव-गांव में जाकर लोगों को जनता तक योजनाओं को पहुंचाने में सहायक भूमिका निभाएगी।

MP मिशन 2023ः कांग्रेस का केंद्रीय संगठन अब प्रदेश में होगा एक्टिव, बुंदेलखंड से कांग्रेस करेगी चुनाव का आगाज

लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेगा 1000 रूपए

लाडली बहना योजना लाडली लक्ष्मी योजना के जैसा है। इस योजना की शुरुआत 8 मार्च को होगी। योजना से प्रत्येक पात्र महिला लाभार्थीयों को सरकार 1000 रुपये महीना प्रदान करने की घोषणा की है। इस योजना से महिलाओं को हर साल कुल 12000 रुपये मिलेंगे। यह योजना निश्चित रूप से लड़कियों और महिलाओं के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus