रायपुर. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवारू आज रायपुर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू एक दिवसीय प्रवास राजधानी रायपुर पहुंच रहे है. उन्होंने बताया कि अल्लावरू प्रदेश कार्यकारणी की बैठक एवं सोशल मीडिया की कार्यशाला में शामिल होंगे.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया टीम को पहले से और अधिक मजबूत कर टीम का विस्तार भी किया जा रहा है. 26 मई को राजधानी के निजी होटल में सुबह 11 बजें “सोशल मीडिया मीट 2018“ का आयोजन किया गया है. सोशल मीडिया की कार्यशाला में युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक वैभव वालिया एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :झीरमघाटी में 5वीं बरसी पर जुटे कांग्रेस के दिग्गज, संकल्प यात्रा की शुरुआत कर बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा कि…
इसी दिन दोपहर 2.30 बजे से कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक भी रखी गयी है जिसमें सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, सभी जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष और सभी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल होंगे. बैठक के बाद कृष्णा अल्लावरू प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों से वन टू वन संवाद करेंगे.
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी अशरफ हुसैन ने कहा कि सोशल मीडिया वर्कशॉप और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सहित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छःग प्रभारी संतोष कोलकुंडा,कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठनो के प्रभारी महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी और छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश नंदकुमार पटेल विशेष रूप से शामिल होंगे.