दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12 वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसके साथ ही 11,86,306 छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 1 प्रतिशत अधिक छात्र पास हुए हैं. गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने इस साल 12वीं के नतीजों में टॉप किया है. टॉपर मेघना को 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं.
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.सीबीएसई रिज़ल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी हुए हैं. सीबीएसई इस बार सेंट्रलाइज्ड एक्सेस सिस्टम (सीएएस) के तहत काउंसलर को जोड़ेगा ताकि देश के किसी भी हिस्से से छात्र टोल फ्री नंबर पर फोन कर परीक्षा के बारे में सवाल-जवाब कर सकें. इसके अलावा सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर हेल्पलाइन का विकल्प चुनकर सवाल पूछे जा सकेंगे.
छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिये भी अपने मोबाइल पर मंगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 7738299899 पर एसएमएस करना होगा. छात्रों को इसके लिए टाइप करना होगा- cbse12 और स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें, फिर स्पेस देकर अपना स्कूल नंबर और फिर स्पेस देकर सेंटर नंबर लिखें और 7738299899 मोबाइल नंबर पर भेज दें.यानी एसएमएस पर रिजल्ट मंगाने के लिए आपको अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर की जरूरत होगी.
आपको बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 13 अप्रैल के बीच कराए थे.जिसमें 11,86,306 छात्रों ने हिस्सा लिया था. देश भर में 4,138 केंद्रों पर एग्जाम कराए गए थे.